Jhunjhunu by-election : गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा उपचुनाव से पहले झुंझुनूं की जनता के बीच सक्रिय हो गए हैं। चुनाव से पहले ही गुढ़ा ने माहौल बनाना शुरू कर दिया है। जनता के बीच सक्रिय गुढ़ा की तैयारियों को देखते हुए वह उप चुनाव में ताल ठोक सकते हैं। गुढ़ा ने जनता के साथ सरेआम पुलिस से उलझते हुए बवाल खड़ा कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहा है।
यहां पढ़ें:- हनुमान बेनीवाल के गढ़ बीजेपी करेंगे बड़ा खेला, ज्योति मिर्धा को दे सकती है टिकट!
राजेंद्र गुढ़ा पुलिस अधिकारियों के बीच हुई तीखी बहस
वीडियो में राजेंद्र गुढ़ा पुलिस अधिकारियों से तीखी बहस करते हुए कहते सुनाई दे रहे हैं उखाड़ ले मेरा जो उखाड़ेगा और दूसरी तरफ सीआई साहब आपे से बाहर होते दिख रहे हैं। मामला यही शांत नहीं पुलिस से तिखी बहस के बाद राजेंद्र गुढ़ा ने अपने समर्थकों के साथ पुलिस प्रशासन और वर्तमान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इससे पहले राजेंद्र गुढ़ा लाल डायरी के मुद्दे को लेकर राजस्थान की राजनीति में खूब सुर्खियों में आए थे। हालांकि, उस लाल डायरी का राज अभी तक राज ही बना हुआ है। सर्मथकों के बीच बचाव के बाद गुढ़ा जैसे तैसे शांत हुए तो झुंझुनूं में चूरू रोड पर बने अवैध बहु मंजिला कॉम्पलेक्स को सीज करने के लिए नगर परिषद आयुक्त की टीम पहुंची। भारी पुलिस बल भी मौजूद था, इस दौरान पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा और शहर कोतवाल पवन चौबे के बीच तीखी नोक झोक हुई। शहर के डीएसपी वीरेंद्र शर्मा भी बचाव करते दिखे है।
राजेंद्र गुढ़ा ने साधा भाजपा पर निशाना
दअरसल, इस पूरे मामले पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा का कहना है कि आयुक्त अनीता खीचड़ का तबादला होने के बाद राजनीतिक द्वेष के चलते सभापति के रिश्तेदारों के कॉम्प्लेक्स कर कार्रवाई कर रहे हैं। अगर कॉम्प्लेक्स अवैध था तो जब बन रहा है तो उस समय क्या नगर परिषद सो रहा था। उसे बनने से क्यों नहीं रोका गया, शहर में एक हजार अवैध कॉम्प्लेक्स उन पर तो नगर परिषद कार्रवाई नहीं कर रहा है। राजनीतिक द्वेष के चलते नगर परिषद इस कॉम्प्लेक्स पर कार्रवाई कर रहा है। राजेंद्र गुढ़ा रही नहीं रुके उन्होंने भाजपा सरकार भी जमकर निशाना साधा है। गुढ़ा ने कहा कि उप चुनाव हो रहे हैं इस उप चुनाव में मुसलमानों को कैसे विलेन बनाए जाए। उन्हें प्रताड़ित और दुखी करके हिंदुओं को दिखना चाहते हैं। लेकिन हमारी पीढ़ियों में संस्कार हैं, क्या हम दो के उपचुनाव के लिए पीढ़ियों का प्रेम भूला देंगे। भाजपा के पास हिंदू-मुस्लीम, मंदिर-मस्जिद और हिंदूस्तान और पाकिस्तान के अलावा कोई काम नहीं है। गुढ़ा ने सरकार को काम करके दिखाने की नसीहत दी।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।