- क्या परिवर्तन यात्रा से तय होगा सत्ता का सफर
- बेणेश्वर से शुरू होगी यात्रा
उदयपुर। विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही बेणेश्वर धाम पर सियासत तेज हो गई है। उदयपुर संभाग के लोगों का कहना है चुनाव आने के साथ ही पार्टियों को आदिवासी याद आने लगते है। हाल ही में 30 जून को अमित शाह उदयपुर आए थे उसके पश्चात 9 अगस्त को राहुल गांधी मानगढ़ धाम पहुंचे थे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बेणेश्वर धाम में सभा को भी संबोधित करेंगे। राजनेतिक पार्टियों को लाभ देने वाला बेणेश्वर धाम अपने विकास तथा अपने स्वरूप को बदलने की बाट देख रहा है।
यह भी पढ़े: चुनावी नैय्या के खिवैया बनेंगे बाबा, बाबाओं के इर्द गिर्द घूमने लगी सियासत, बारां में बागेश्वर सरकार
16 सीट एसटी रिजर्व
दक्षिणांचल आदिवासी इलाके की बात करे तो यहा 28 विधानसभा सीट है जिसमे से 16 सीट एसटी रिजर्व है। जिसमें से उदयपुर जिले की 5, बांसवाड़ा की 5, डूंगरपुर जिले की 4, प्रतापगढ़ की 2 सीट शामिल है। इन सीटों पर जो बढ़त लेता है वह सत्ता में काबिज होता है। ऐसे में चुनाव के समय बेणेश्वर धाम राजनीति का केंद्र बन जाता है। यहा पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की राष्ट्रीय नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी, सीएम गहलोत, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही कई दिग्गज नेताओ ने सभा की है।
यह भी पढ़े: ईआरसीपी पर वसुंधरा राजे ने तोड़ी चुप्पी, गहलोत सरकार को किया कटघरे में खड़ा
28 सीटों को साधने का करेंगे प्रयास
अमित शाह आज बेणेश्वर धाम पहुंचने वाले है। इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ ही कई बड़े नेता मौजूद रहेंगे। अमित शाह सभा के द्वारा 28 सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। धाम को सभा के लिए सजाया जा रहा है सभा के खत्म होते ही धाम फिर से उजड़ जाएगा। बेणेश्वर धाम से परिवर्तन यात्रा को अमित शाह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।