अजमेर– सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ एक बार फिर मैदान में उतर चुके है। पायलट अजमेर से जयपुर तक जनसंघर्ष यात्रा पर निकल पड़े है। सचिन पायलट अपनी ही सरकार के खिलाफ भ्रष्टाचार और युवाओं की आशंकाओं को मुद्दा बनाकर मोर्चा खोलकर बैठे हैं। और पायलट भ्रष्टाचार के खिलाफ पांच दिन तक पदयात्रा निकालेगें। पदयात्रा शुरू करने से पहले पायलट ने अजमेर में जनसभा को संबोधित किया। जहां हजारों पायलट समर्थक मौजूद रहें।
पायलट ने कहा जनता सब जानती है
पदयात्रा के आरम्भ से पहले पायलट ने सभा को संबोधित किया। सभा संबोधित करते हुए पायलट ने कहा यह जनता हे सब जानती है। एक ऐसे समाज का र्निमाण करना है जो भारत का भविष्य तय करें। यह राजनीति आग का दरिया है और इसे तैरकर पार करना है। मंच को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा सर्मपण ओर जनता का प्यार मेरे साथ है जिसकी वजह से आज यहा खड़ा हुं। आरपीएससी में पेपरलीक हुए, नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। भारत के आजाद होने के बाद पहली बार ऐसी नोबत आई है जब आरपीएससी के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। इसके लिए मैंने सवाल उठाया इसमें कोन कोन अधिकारी शामिल है। इस दौरान पायलट ने सवाल करते हुए कहा जब पिपली में दलाल के घर पर बुलडोजर चल सकता है तो आरपीएससी सदस्य के मकान पर क्यो नहीं। जनता की अवाज सुनने के लिए यह यात्रा है। यह यात्रा किसी के खिलाफ नहीं है। यह यात्रा भ्रष्टाचार के खिलाफ है।
पायलट के साथ युवाओं ने मिलाए कदम ताल
भ्रष्टाचार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा के साथ पायलट अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुए। अजमेर से पायलट के साथ बड़ी सख्यां में युवाओं ने कदम ताल मिलाए। युवाओं ने भ्रष्टाचार के खिलाफ निकाली जा रही यात्रा में पायलट के साथ हुंकार भरी। इस दौरान कांग्रेस कार्यक्रर्ता व बड़ी सख्या में युवा हाथों में झण्डा लेकर अजमेर से जयपुर के लिए रवाना हुए। पायलट की जन आक्रोश यात्रा में युवाओं के साथ ही बुजुर्गो ने भी बढ़चढ़ कर भाग लिया है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…