Jaipur News: प्रदेश में इस बार जबदस्त गर्मी ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब बारिश होने के साथ ही इससे राहत मिली है। लेकिन आम जनता का गर्मी और बारिश के कारण तगड़ा झटका लगा है और इसके कारण उनकी जेब ज्यादा ढ़ीली हो रही है। पहले गर्मी के कारण अब बारिश के चलते सब्जियों के भाव आसमान छूने लगे है। गर्मी की वजह से 20 रुपए किलो मिलने वाला धनिया 200 रुपए तक पहुंच गया। वहीं 60 से 70 रुपए किलो मिलने वाले अदरक अब 200 रुपए प्रतिकिलो के पार चली गई है।
मंडी में आने वाले किसान दोहरी मार झेल रहे है। भीषण गर्मी की वजह से सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है और इसी वजह से धनिया और अदरक नींबू, ग्वार फली, टमाटर जैसी सब्जियों के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं।
गर्मी में हरी सब्जियों के भाव ज्यादा होते लेकिन इस बार भाव 100 के पार है। लेकिन अब बारिश के कारण इनमें तेजी देखने को मिल रही है। हरा धनिया, नींबू, शिमला मिर्च, गंवार फली, टिंडे जैसी सब्जियां 100 से 200 रुपए प्रतिकिलो तक बिक रही है।
हरी सब्जियों में तोरई, कद्दू, भिंडी, लौकी, कटहल, धनिया, हरी मिर्च, टिंडा, शिमला मिर्च के भाव बढ़े हुए हैं। अदरक, धनिया, गंवार फली, खीरा, मिर्ची और टमाटर तो आम आदमी के बजट से बाहर हो गई है। तेज गर्मी के कारण सब्जी की फसल समय से पहले झुलस गई है जिसके कारण दाम बढ़े है।
गर्मी के कारण ज्यादातर किसानों की फसल खराब हो गई है। बारिश के दिनों में इनके भाव और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। बढ़ते दामों के कारण बजट पर भी असर पड़ा है। महंगी सब्जी के कारण आम आदमी त्रस्त है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…