जयपुर। Power Cut In Rajasthan : राजस्थान में आज से 7 घंटे तक बिजली नहीं मिलेगी। यह बिजली कटौती राज्य के औद्योगिक क्षेत्रों में की जा रही है जिसके अनुसार रात 8 से 3 बजे तक कटौती की जा रही है। इसी के साथ ही अब राजस्थान में एकबार फिर से बिजली संकट गहरा गया है। औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली कटौती का यह निर्णय ऊर्जा विभाग की तरफ से लिया है। यह बिजली कटौती जयुपर, अजमेर और जोधपुर डिस्कॉम में की जा रही है जिसका सीधा सा असर औद्योगिक उत्पादन पर होने वाला है। जयपुर डिस्कॉम की तरफ से इस बिजली कटौती (Power Cut in Jaipur Today) के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
हालांकि, इस बिजली कटौती में कैप्टिव पावर प्लांट्स व कोल्ड स्टोरेज जैसे उद्योगों को 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की गई है तथा NCR में क्षेत्र भी पावर कट नहीं रहेगा। बिजली की तेजी से बढ़ी मांग की वजह से विभाग की तरफ से ऐसा किया गया है। जून 2023 में राज्य में प्रतिदिन बिजली की मांग करीब 2200 लाख यूनिट थी जो इस बार बढ़कर 3500 लाख यूनिट हो गई है। ऊर्जा विभाग के मुताबिक बिजली की खपत 20 प्रतिशत तक बढ़ी है। इस वजह से एतिहात के तौर बिजली कटौती के तौर पर यह कदम उठाया गया है।
ऊर्जा विभाग विभाग द्वारा जारी किए गए बिजली कटौती के इस आदेश का विभिन्न औद्योगिक संगठनों ने विरोध किया है। जयपुर डिस्कॉम द्वारा आज बुधवार से औद्योगिक क्षेत्रों में 7 घंटे बिजली कटौती के आदेश का औद्योगिक संगठनों ने विरोध किया है। हालांकि, इस आदेश के अंतर्गत निरंतर प्रक्रिया वाले उद्योगों और कैप्टिव पावर प्लांट्स को बिजली कटौती में 50 फीसदी तक छूट दी गई है। औद्योगिक संगठनों के मुताबिक इस बिजली कटौती से उद्योगों को भारी नुकसान होने वाला है। क्योंकि उन्हें ऑर्डर पूरे करने में परेशानी होगी। निश्चित समय पर माल की डिलीवरी नहीं करने की वजह से आर्थिक नुकसान भी उठाना पड़ेगा। जयपुर के VKI और सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्रों में करीब 40 प्रतिशत उद्योगों में 8 से 10 घंटे, 40 प्रतिशत में 16 घंटे और 20 प्रतिशत में 24 घंटे माल का उत्पादन होता है। इस बिजली कटौती की वजह से 24 घंटे उत्पादन करने वाले उद्योगों की उत्पादन क्षमता में 30 प्रतिशत तक की कमी आएगी।
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…