- बिजली कटौती पर गरमाई सियासत
- भाजपा ने किया सड़क पर उतर कर प्रदर्शन
- भाजपा ने कहा प्रदेश में अंधेरी नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ
ब्यावर। प्रदेशभर में वर्तमान में चल रही बिजली की अघोषित कटौती को लेकर गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी देहात ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रदर्शन किया। इस दौरान भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता हाथों में काले झंडे लेकर शहर के छावनी स्थित पावर हाउस पहुंचे जहां पर सभी ने राज्य सरकार के खिलाफ आक्रोश प्रकट करते हुए गहलोत सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा प्रदेश की गहलोत सरकार विधानसभा में बडी बडी घोषणाएं करते है और प्रदेश में बिजली सरप्लस बताते है, लेकिन प्रदेश में आज हालात यह है कि शहरी क्षेत्र में 5 से 6 घंटे तक बिजली कटौती तो ग्रामीण क्षेत्र में 9 से 10 घंटे बिजली कटौती जारी है।
यह भी पढे़: मुनेश गुर्जर के सामने हारी सरकार! जयपुर हेरिटेज मेयर फिर कुर्सी पर बैठी
सरकार ने खुद के थर्मल पावर प्लांट बंद कर खरीदी महंगी बिजली
भूतड़ा ने कहा एक तरफ सारा बिजली तंत्र ठप्प हो गया है, बिजली विभाग की सबसे मजबूत कड़ी कनिष्ठ अभियंता हड़ताल पर है। बिजली संकट गहराने के बाद सरकार कह रही है कि हम महंगी बिजली खरीदेंगे। पूर्व में भी सरकार ने खुद के थर्मल पावर प्लांट बंद करके महंगी बिजली खरीदी थी जबकि राजस्थान में सरकार के खुद के सात थर्मल प्लांट पावर है जिनकी क्षमता 2740 मेगावाट बिजली उत्पादन की है इन सभी थर्मल पावर प्लांट कोयले की कमी ओर गुणवत्ता व रख रखाव के नाम पर बंद कर रखा है।
यह भी पढे़: गोविंद सिंह डोटासरा ने खोली भाजपा की पोल, परिवर्तन यात्रा की ऐसे निकाली हवा
सरकार की कथनी और करनी में फर्क
भूतडा ने कहा कि कोयले की कमी बता कर महंगी बिजली खरीद कर संस्थागत भ्रष्टाचार को अंजाम दे रही है और आम उपभोक्ताओं को बिजली मुफ्त में देने की बात करने वाले मुख्यमंत्री पीछे के दरवाजे से अनेक प्रकार के चार्ज लगाकर जनता के हाथ बड़े हुए बिल थमा कर करंट दे रहे है। प्रदेश में अंधेरी नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ हो रही है जिससे साफ दिख रहा है कि सरकार की कथनी और करनी में मोटा फर्क है। वर्षा नही होने व बिजली की कटौती से किसान परेशान है, खेत में खडी फसले सूख रही है और कांग्रेस सरकार किसानों को आत्महत्या के लिए मजबूर कर रही है जिसे बर्दाश्त नही करंगे।