Pradhan Mantri Matsya Kisan Samridhi Sah-Yojana (PM-MKSSY): देश के वंचित वर्ग के कल्याण के लिए मोदी सरकार नित नई योजनाएं लाती रहती है। केन्द्र सरकार की नई प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (PM-MKSSY) स्कीम भी ऐसी ही एक योजना है। इस योजना को किसानों तथा मत्स्यपालकों के कल्याण के लिए लाया गया है। जानिए यह कैसे किसानों का भला करेगी।
यह भी पढ़ें: भजन लाल सरकार में किसानों की मौज, 12000 रूपये के साथ मिलेगा इतना कुछ
क्या है Pradhan Mantri Matsya Kisan Samridhi Sah-Yojana (PM-MKSSY) योजना
केन्द्र सरकार की यह स्कीम देश के लाखों-करोड़ों असंगठित किसान परिवारों तथा मछलीपालकों की आर्थिक स्थिति बेहतर बनाएगी। इसके जरिए खेती, जलकृषि, मछली पालन तथा इन सेक्टर से संबंधित अन्य कार्यों के लिए बहुत कम ब्याज दर पर लोन मिल सकेगा। छोटे किसान प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (PM-MKSSY) के जरिए अपने स्टार्टअप शुरू कर पाएंगे और दूसरों को भी रोजगार दे सकेंगे।
पीएम मोदी ने भी किया ट्वीट
सरकार की नई योजना के बारे में जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने भी सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। इस पोस्ट में उन्होंने बताया कि यह योजना फिशरीज सेक्टर के लिए बढ़िया इंफ्रास्ट्रक्चर डवलप करने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
यह भी पढ़ें: NHM में नर्सिंग के 3500 से भी अधिक पदो पर भर्ती, केवल 2 दिन शेष
The Cabinet’s extension of the Fisheries and Aquaculture Infrastructure Development Fund will ensure improved credit access for those in the fisheries sector and boost the creation of related infrastructure. https://t.co/qq2K9qSk0P
— Narendra Modi (@narendramodi) February 8, 2024
क्या है प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह-योजना (PM-MKSSY)
इस योजना से देश के लगभग 9.40 लाख से अधिक मछलीपालक तथा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर बढ़ेंगे। साथ ही सस्ती ब्याज दर पर लोन मिलने से नए कृषि स्टार्टअप भी शुरु होंगे जो आने वाले समय में देश की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान देंगे।
इनके अलावा 6.4 लाख माइक्रो एंटरप्राइजेज और 5500 फिशरीज कॉपरेटिव सोसायटीज को भी इससे फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा। इस स्कीम के माध्यम से लगभग महिलाओं के लिए 75 हजार नई जॉब भी पैदा होगी। इस योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए केन्द्र सरकार की यह विज्ञप्ति भी देख सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकार ने खोला खजाना, बजट में ऑटोमोबाइल के लिए क्या खास है