इस वर्ष के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में कांग्रेस, भाजपा सहित सभी लोगों की चर्चा का विषय यही है कि आने वाले चुनावों में किस पार्टी को सत्ता हासिल होगी। साथ-ही-साथ इन दिनों मोदी सरकार द्वारा बुलाए गए विशेष सत्र को लेकर भी अंदेशा जताया जा रहा है कि देश में वन नेशन, वन इलेक्शन की पॉलिसी लाई जा सकती है। कुछ पॉलिटिकल एक्सपर्ट्स के अनुसार ऐसा होने में अभी समय लगेगा।
राजस्थान विधानसभा चुनावों के लिए की यह भविष्यवाणी
ऐसे में राजनीतिक विश्लेषक और जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने भी विधानसभा चुनावों को लेकर भविष्यवाणी की है। एक बड़े न्यूज वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में अपना अनुमान रखा है। पीके ने कहा कि राजस्थान में हर 5 वर्ष में सत्ता बदलती है लेकिन इस बार कांग्रेस ने नई योजनाएं स्टार्ट कर काफी कुछ बदल दिया है। दोनों ही पार्टियां इस बार कड़ी टक्कर में है।
मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के लिए भी कही ये बात
हालांकि पीके ने भाजपा को कांग्रेस से थोड़ा आगे बताते हुए कहा कि भाजपा राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी आगे चल रही है। हालांकि नतीजों के बारे में पूछने पर उन्होंने कहा कि इन सभी राज्यों में दोनों पार्टियों के बीच काफी टफ फाइट होने वाली है। इसके साथ ही उन्होंने तेलंगाना में बीआरएस के स्पष्ट रूप से जीतने की भी भविष्यवाणी की।