राजस्थान में जब से नए जिलों की घोषणा हुई है तब से विरोध भी शुरु हो गया है। राजधानी जयपुर को भी दो टुकड़ों में बांट दिया है। इससे जयपुरवासियों के मन में तो कई तरह के सवाल है ही साथ ही यहां के विधायकों ने भी इसका विरोध शुरु कर दिया है। खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने जयपुर के दो टुकड़े होने पर जबरदस्त विरोध जताया है।
कर्नाटक चुनाव 10 मई को, तीन दिन में आ जाएगा नतीजा
जयपुर उत्तर और दक्षिण अजीब सा नाम
खाचरियावास ने कहा कि जयपुर उत्तर और जयपुर दक्षिण नाम ना तो लोगों को पसंद है और ना मुझे। जयपुर से जनता की भावनाएं जुड़ी हुई है। कोई भी नहीं चाहता है कि जयपुर के टुकड़े हो। जयपुर तो जयपुर ही रहेगा। यह सब खाचरियावास ने अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहा।
ऐसा भी क्या प्रमोशन जो करीना कपूर को खाना पड़ा चप्पल का केक
एसपी की तरह कलेक्टर एक से ज्यादा कर दें
खाचरियावास ने आगे कहा कि जयपुर के सभी विधायक और मैं भी यही चाहता हूं कि इसके टुकड़े ना हो। जिस तरह जयपुर में एसपी अलग अलग बैठते हैं वैसे ही कलेक्टर भी एक से ज्यादा किए जा सकते हैं। जयपुर की जनता की भावनाओं को देखते हुए जयपुर का पुराना स्वरुप ही रखा जाएगा।
Morning News – देश में फिर से टूटने लगा कोरोना का कहर, एक्टिव केस में आया जबरदस्त उछाल
अभी तो केवल सोच दर्शायी है टुकड़े कहां किए
खाचरियावास ने कहा कि अभी तो सीएम ने केवल घोषणा की है। इस पर फाइनल डिसीजन नहीं आया है। मुख्यमंत्री ने अभी केवल इस पर सोच दर्शायी है फाइनल स्वरुप नहीं बना है। जयपुर की अपनी विरासत है इसे वैसा ही रखा जाना चाहिए।