जयपुर। राजस्थान में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। जयपुर समेत कई शहरों में तेज हवाओं के साथ हल्की बरसात हुई। तो कई स्थानों पर झमाझम बरसात हुई। बरसात ने मौसम को सुहान बनाया और शहर वासियों को गर्मी से थोड़ी राहत प्रदान की। बारीश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया। राजस्थान में मानसून से पहले प्री मानसून दस्तक दे चुका हैं। राजस्थान में प्री मानसून की बारिश लगातार जारी हैं। पूर्वी राजस्थान के कई हिस्सों में अच्छी बरसात हुई। कई शहरों में हुई तेज बरसात के बाद मौसम में ठंठक लोट आई हैं।
जयपुर, भरतपुर, उदयपुर, अजमेर संभाग के साथ ही 21 से ज्यादा जिलों में बरसात देखने को मिली। देर रात शुरू हुआ बारिश का दौर सुबह तक भी जारी रहा। कई जिलों में रूक-रूक कर बारिश लगातार जारी रही हैं। सबसे ज्यादा बारिश भीलवाड़ा के मांडलगढ़ में दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार जून माह के अंत तक मानसून दस्तक देगा।
अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, भरतपुर, चूरू, दौसा, जयपुर, राजसमंद, झुंझुनूं, कोटा, धौलपूर, सवाई माधोपुर, उदयपुर, टोंक सहित कई शहरों में बारिश दर्ज की गई। मानसून से पहले प्री मानसून ने किसानों के चेहरों पर भी खुशी ला दी हैं। बरसात होने के साथ ही अब खरीफ की फसलों की बुवाई हो सकेगी।
पूर्वोत्तर भारत में परिस्थितियों को देखते हुए मौसम विभाग ने जल्द ही मानसून की एंट्री बताई हैं। मौसम विभाग की माने तो 2 से 4 दिन में मानसून भी राजस्थान में प्रवेश कर जाएगा। मानसून का प्रवेश पूर्वी राजस्थान के भरतपुर कोटा संभाग से होने का अनुमान लगाया जा रहा हैं।