22 जनवरी को पूरे देश में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर दीवाली का माहौल है। हर जगह खुशियां मनाई जा रही हैं। कई ज्योतिषियों ने 22 जनवरी 2024 की तारीख को नक्षत्रों के हिसाब से बहुत ही शुभ माना है। यही वजह है कि कई गर्भवती महिलाएं अब 22 जनवरी को ही डिलीवरी करवाने की सोच रही हैं। यानी जिनके डिलीवरी 22 जनवरी के आसपास हो सकती है वो महिलाएं डॉक्टर से परामर्श करके 22 जनवरी को सिजेरियन यानी ऑपरेशन से बच्चा पैदा कराने की तैयारी कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:राजस्थान के सबसे छोटे कारसेवक को मां बोली 'जा बेटा', आचार्य धर्मेंद्र ने मंच से पुकारा टोंक के लोकेन्द्र सिंह नरूका का नाम
क्यों कर रही है महिलाएँ ऐसा?
ज्योतिषियों का कहना है कि 22 जनवरी को 84 सेकेंड का एक बहुत ही शुभ मुहूर्त है, जिसमें यदि कोई बच्चा जन्म लेता है तो वह प्रभु श्रीराम की तरह पराक्रमी और समाज को दिशा दिखाने वाला होगा। बस यही अभिलाषा लिए हर गर्भवती महिला और उसका परिवार अब इस तैयारी में जुट गया है कि जैसे तैसे उनके यहां भी बच्चा 22 जनवरी को ही जन्म ले। हालांकि डॉक्टर्स ने साफ तौर पर मेडिकल कंडीशन के अनुसार ही डिलीवरी कराने की बात कही है। लेकिन फिर भी देशभर की गर्भवती महिलाएं 22 जनवरी को लेकर कई तरह की प्लानिंग कर रही है। खास बात यह है कि उनके पति इस निर्णय में उनका साथ दे रहे है।
यह भी पढ़ें:Ram Mandir Countdown: प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान का दूसरा दिन, आज परिसर में भ्रमण करेंगे रामलला
जच्चा-बच्चा सबसे पहले
चिकित्सकों की राय जाने तो जिन महिलाओं की डिलीवरी 22 जनवरी के आसपास है उनके लिए तो खतरे की कोई बात नहीं है। लेकिन जो महिलाएं जबरन सिजेरियन डिलीवरी के जरिये 22 जनवरी को शुभ मुहूर्त के अनुसार डिलीवरी प्लान कर रही हैं, वो कई तरह की मेडिकल समस्याओं से दो चार हो सकती हैं। अस्पताल प्रशासन ने साफ कर दिया है कि वह प्रेगनेंट महिलाओं की जांच करने के बाद ही उपर्युक्त निर्णय लेगी। खैर जो भी हो लेकिन 22 जनवरी के उस शुभ मुहूर्त में पैदा होने वाले भाग्यशाली बच्चे इतिहास में अपना नाम ज़रूर दर्ज करवा लेंगे।