राजस्थान रोडवेज में चल रही कंडक्टर और ड्राइवरों की कमी को पूरा करने के लिए विभाग की ओर से एक छोटा सा कदम उठाने की तैयारी की गई है। आरएसआरटीसी में लगभग 12000 पद रिक्त चल रहे हैं। जिन्हें भरने के लिए 5200 पदों के लिए नोटिफिकेशन जारी भी कर दिया गया है। इसके लिए राजस्थान रोडवेज की ओर से राज्य सरकार को प्रस्ताव भी भेजा गया है। इस भर्ती में कई रिक्त पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं।
कहां कंहा होगी भर्ती
राजस्थान रोडवेज में 2023 भर्ती के तहत विभाग में चालक, परिचालक, एलडीसी, तकनीकी कर्मचारी, अकाउंट सर्विस, आईटीआई के पदों पर भर्ती की जाएगी। जिनके लिए विभाग की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है।
वित्त विभाग से अनुमति का इंतजार
रोडवेज में भर्ती के लिए अनुमति का प्रस्ताव वित्त विभाग को भेजा गया है। वित्त विभाग से मंजूरी आने के बाद कर्मचारी चयन बोर्ड के जरिये या बोर्ड के निर्णय के अनुसार रोडवेज में भर्तियों की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
संभावित है संख्या
विभाग की ओर से जारी नोटिफिकेशन्स में भर्ती की संख्या अभी संभावित ही मानी जा रही है। कुल कितने पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे जाएंगे यह ऑफिशियल नोटिफिकेशन के बाद ही तय होगा।