Baran News: राजस्थान के बारां में Morning News India की खबरों का असर देखने को मिला है। पिछले कुछ दिनों ने बारां जिले की पार्वती नदी में अवैध तरह से चल रहे बजरी के अवैध खनन की ख़बरों को मॉर्निंग न्यूज़ इंडिया ने अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया है। इन्हीं ख़बरों का असर हुआ कि, खान विभाग प्रशासन की नींद खुली और खननकर्ताओं पर अब जोरशोर से कार्यवाही की जा रही है, जिससे आरोपियों में डर बना हुआ है।
माइनिंग विभाग के फोरमैन अंशुमान मीणा ने बिसलाई गांव में पार्वती नदी में अवैध रूप से बजरी खननकर्ताओं पर छापा मारा। इस दौरान उन्होंने एक ट्रैक्टर ट्राली की चाबी निकाल ली, तो इसे देख वहां खनन कर रहे अन्य लोग अवैध खनन में काम ली जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर वहां से फरार हो गए। मौके से मीणा ने बजरी से भरी कुल 13 ट्रॉलियां जब्त की है। इसके बाद खनन विभाग ने किशनगंज थाना पुलिस को सूचना दी, तो पुलिस 1 घंटे में वहां पहुंची।
बड़ी खनन मशीन लेकर फरार हुए माफिया!
पुलिस ने मौके से जब्त 1 ट्रैक्टर और 13 ट्रॉलियों को रामगढ़ चौकी में खड़ा करवा दिया है। वहीं क्रेन की सहायता से नदी में पड़ी हुई माफियाओं की नाव को नष्ट किया गया। इनके बाद जिला कलेक्टर को सूचना दी गई, उनके आदेश पर उपखंड अधिकारी तहसीलदार किशनगंज ने मौके पर पहुंचकर आगे कार्यवाही की जोकि रात्रि 11:00 बजे तक जारी रही। हालांकि माफिया अपने खूफिया तंत्रों की मदद से बड़ी खनन मशीन को जब्त होने से बचाने में सफल हो गए।
– बारां से हरीश शर्मा की रिपोर्ट
********************************
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें ..