जय श्री राम के नारों से गूंजा शहर, पुष्प वर्षा कर ग्रामीणों ने किया स्वागत
सीकर। जिले के कांवट में रामनवमी पर सर्वसमाज ने शुक्रवार शाम भगवा मय होकर भव्य शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा गायत्री मंदिर से शाम 6 बजे डीजे और विभिन्न झांकियों से सजे शाही लवाजमे के साथ निकली और बालाजी मैदान पहुंची। रात 8:30 बजे भगवान श्रीराम की आरती कर शोभायात्रा का समापन किया गया। शोभायात्रा मे भगवान श्रीराम दरबार, काली माता, भारत माता की झांकी, हनुमान जी की जीवंत झांकियां मुख्य आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा के नगर भ्रमण के दौरान अग्रवाल समाज, विप्र समाज व सैनी समाज की ओर से जलपान की व्यवस्था की गई। शोभायात्रा को लेकर कस्बे के मुख्य मार्गों पर तोरण द्वार लगाकर सजाया गया। शोभायात्रा के दौरान कस्बे के मुख्य बस स्टेण्ड स्थित चौक पर भगवान राम द्वारा ध्वज पूजन किया गया। इस दौरान हजारो की तादाद में महिलाएं व पुरुष मौजूद रहे।
बेरी में रामनवमी पर ऐतिहासिक वाहन रैली का आयोजन
सीकर। रामनवमी के शुभ अवसर पर ग्राम बेरी में वाहन रैली का आयोजन किया गया। स्थानीय निवासी मुकेश सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि रामभक्त सेवा समिति बेरी-धर्मशाला के भगवा यात्रा संयोजक बनवारी लाल जांगिड़ के नेतृत्व में रामनवमी के अवसर पर ऐतिहासिक वाहन रैली का आयोजन किया गया। यह रैली सैंकड़ों की संख्या में वाहनों पर ध्वज लगाकर जय श्री राम के नारे के साथ ठाकुर जी के मन्दिर से प्रारंभ हुई। इस रैली में धर्मशाला ग्राम पंचायत के संयोजक महेश ढ़ेवा, बेरी ग्राम पंचायत के संयोजक बलबीर सिंह, धर्मशाला सरपंच प्रतिनिधि रमेश धींवा, बेरी भाजपा अध्यक्ष बजरंग सिंह चौहान, हनुमान सिंह, भंवर सिंह, जगदीश सिंह, सोहन लाल, कुशलाराम, रणजीत सिंह, गिरधारी सिंह, अंजनी महर्षि, दिनेश तिवाड़ी सहित अनेक ग्रामवासियों ने भाग लिया। सत्येन्द्र मील ने रैली के सफल आयोजन के लिए सभी रामभक्तों एवं ग्रामवासियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामवासियों द्वारा इस प्रकार का आयोजन एकता का प्रतीक है। हमें इस प्रकार के सामुहिक आयोजन के लिए हमेशा एकजूट होकर सभी भेदभाव मिटाकर भाईचारे के साथ कार्य करना चाहिए।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…