राजस्थान NCC निदेशालय और जयपुर ग्रुप मुख्यालय की ओर से आज अल्बर्ट हॉल में "स्वस्थ संसार के लिए भारत का है एक अन्तर्राष्ट्रीय आह्वान", वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस 9वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान निदेशालय एनसीसी के उप महानिदेशक एयर कमोडोर ललित कुमार जैन थे। कार्यक्रम का संचालन 7 राज इंडेप कंपनी के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र कुमार ने किया। इस दौरान ललित कुमार जैन ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जीवन में योग एवं स्वच्छता का महत्व बताया और योग को NCC कैडेट्स को अपने जीवन का अंग बनाने के लिए प्रेरित किया।
International Yoga Day: जानें इस दिन के पीछे की खास वजह, किसने की शुरुआत?
जैन ने कहा कि आज की इस भागदौड़ भरी जिंदगी में अपने शरीर और मन को स्वच्छ रखना किसी चुनौती से कम नहीं है। योग के जरिए हम निरोगी शरीर और स्वस्थ मन को पा सकते हैं। ब्रह्मकुमारी संस्था की जयपुर इकाई ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया। एयर कमोडोर एल के जैन ने कैडेट्स की सराहना की। इस प्रोग्राम में राज्य की 200 संस्थाओं में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर करीब 40,000 कैडेट्स ने भाग लिया। प्रथम राजस्थान बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल जितेंद्र सिंह के नेतृत्व में श्री भवानी निकेतन पॉलिटेक्निक महाविद्यालय, सीकर रोड ,जयपुर में 550 कैडेट्स के साथ योग किया।
चीन की पांडा कूटनीति पर भारी पड़ी मोदी की योग कूटनीति
योग दिवस के कार्यक्रम में जयपुर ग्रुप के ग्रुप कमांडर कर्नल वीरेंद्र कुमार, राजस्थान निदेशालय के कर्नल बी एस तँवर, ले कर्नल वीरेंद्र पंत, ले कर्नल अजय कुमार और जयपुर ग्रुप के कर्नल नरेश कुमार, कर्नल एन के यादव, ले कर्नल आर एस यादव, सी जी आई डी एस चौहान कैप्टन तमेश, कैप्टन देवदत्त पटेल मीडिया प्रभारी पूर्व चीफ ऑफिसर नंदकिशोर शर्मा, एन सी सी अधिकारी और जयपुर स्थित सभी बटालियन के कमान अधिकारी, सहयोगी एन सी सी अधिकारी ,पी आई स्टाफ, सिविल स्टाफ, एन सी सी आर्मी, एयर विंग, नेवी विंग के 300 कैडेट्स ने भाग लिया ।