जयपुर. कांग्रेस पर्यवेक्षक ने एक बयान दिया था जिसको लेकर राजस्थान में बवाल मचा हुआ है । कांग्रेस पर्यवेक्षक का अनुराधा मिश्रा के बयान के विरोध में जयपुर में भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय से पीसीसी की ओर कूच किया। हालांकि पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोक दिया। इस दौरान मोर्चा कार्यकर्ता पुलिस से ही उलझ गए। इसके लिए उन्होंने काफी कोशिश भी की लेकिन पुलिस ने उन्हें चोमू हाउस सर्किल पर ही रोक दिया। उसके बाद कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का पुतला फूंका। साथ ही भारत माता की जय के नारे भी लगे।
इस दौरान भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष अंकित चेची के नेतृत्व में भारत में मुख्यालय से चोमू हाउस सर्किल तक मार्च निकाला गया। मौके पर मीडिया कर्मियों से रूबरू हुए अंकित चेची ने कहा कि कांग्रेस को आखिर "भारत माता के जयकारे "से क्यों दिक्कत हो रही है। क्यों वह करोड़ों देशवासियों की भावनाओं का अनादर कर रही है।
उन्होंने कहा की आराधना मिश्रा का बयान निंदनीय है । जब युवा मोर्चा शांतिपूर्ण तरीके से प्रदर्शन करने के लिए जा रहा था तो फिर कांग्रेस सरकार ने पुलिस को लाठियां के साथ क्यों तैनात किया। यह सरकार युवाओं की आवाज नहीं दबा सकेगी और आराधना मिश्रा को उनके बयान पर अविलंब माफी मांगनी चाहिए।
बता दे कि सोमवार को जयपुर के आदर्श नगर विधानसभा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर राय कुमारी की बैठक हो रही थी। इसी दौरान टिकट को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया । हंगामा के बीच कुछ कार्यकर्ताओं ने "भारत माता की जय "के नारे लगाए लेकिन इन नारो से कांग्रेस पर्यवेक्षक आराधना मिश्रा एकाएक नाराज हो गई और उन्होंने कहा कि नारे ही लगाना है तो "कांग्रेस जिंदाबाद" के लगाइए।