Alwar News : अलापुर। राजस्थान के अलवर जिले के उमरैन ब्लॉक स्थित ग्राम पंचायत माचड़ी के गांव अलापुर में गाज़ियाबाद की एक्वा फील्ड्स प्राइवेट कंपनी द्वारा मिनरल वाटर प्लांट लगाए जाने का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया है। उनका कहना है कि पूरा ब्लॉक डार्क जोन में है और ऐसे में कंपनी द्वारा प्लांट स्थापित करने से भूजल स्तर और भी गिर जाएगा।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस की चाल में फंसे डिप्टी CM प्रेमचंद बैरवा! जानिए कुर्सी पर संकट आएगा या नहीं
ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी ने मिनरल वाटर प्लांट लगाने के लिए न तो उद्योग विभाग से स्वीकृति ली है और न ही जलदाय विभाग को अनुमति देने का अधिकार है। इसके बावजूद कंपनी ने यहां करीब 6 से अधिक बोरिंग कर दी हैं।
ग्रामीणों ने बताया है कि उन्होंने इस मामले की जानकारी लगभग 7 दिन पहले जिला प्रशासनिक अधिकारियों को भी दी थी, लेकिन अभी तक प्रशासन ने कंपनी के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की है। अगर प्रशासन ने तत्परता से मिनरल वाटर प्लांट को बंद नहीं कराया, तो दर्जनों गांवों के ग्रामीण आंदोलन करने और सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे।
लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रहने के लिए हमारे फेसबुक पेज व यूट्यूब चैनल से जुड़ें।