- 5 सालों से लापता भाई की तलाश
- 103 दिनों एक महिला धरने पर
जयपुर। गोद में दुधमुंहा बच्चा और आंखों में अपने भाई का इंतजार लिए इस महिला को देखकर आने जाने वालों की आंखों में भी दर्द और आंसू आ रहे हैं। राजस्थान के जयपुर में पिछले 103 दिनों एक महिला धरने पर बैठी है। इस महिला ने यहीं पर ही बेटे को जन्म भी दिया। इसके बाद भी धरनास्थल पर डटी हुई है। जोधपुर से आई यह महिला अपने 5 सालों से लापता भाई की तलाश में यह महिला कार्रवाई की मांग कर रही है।
यह भी पढ़े: EToday Weather : मौसम विभाग का अलर्ट, राजस्थान में इन 20 जिलों में होगी भारी बारिश
जोधपुर का है मामला
मामला जोधपुर में रहने वाले एक दलित परिवार का है। जहां रहने वाला एक दलित परिवार का लड़का नरेश बंजारा पिछले 5 सालों से लापता है। लापता युवक का परिवार जयपुर में डेरा डालकर बेटे को तलाशने की मांग कर रहा है। मुख्यमंत्री से मिलकर अपना दर्द बयान करने के लिए यह परिवार 103 दिनों से जयपुर में है। फिर भी सीएम आवास जाने के बाद भी इन्हें सीएम से मिलने नहीं दिया गया। जिसके बाद पीड़ित परिवार शहीद स्मारक पर न्याय की मांग लिए धरने पर बैठा है।
राखी के आगे फीका सब
अपने लापता भाई नरेश के इंतजार में उसकी बहन भी धरने पर बैठी है। जहां ममता की डिलीवरी भी हो गई। यहां उसके लड़के का जन्म हुआ। फिर भी वो अपने बच्चे के साथ धरने पर डटी रही। महिला का कहना है बेटा होने की खुशी तो है, लेकिन भाई के लिए दुख भी है। यही नहीं परिवार भी इस सदमें को भुला नहीं पा रहा। बेटे के खोने के गम में उसके पिता को नींद आना बंद हो चुकी और मां की मानसिक स्थिति बिगड़ गई है।
यह भी पढ़े: Electricity Price: फिर लगा झटका, राजस्थान में 10 रूपये प्रति यूनिट हुई बिजली की कीमत
सीबीआई करे मामले की जांच
महिला के पिता का नाम केतन है। जिनका आरोप है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गृह जिले से होने के बाद भी हमें न्याय नहीं मिल रहा। वहीं पुलिस भी मामले की सही से जांच नहीं कर रही। इसलिए परिवार सीबीआई से मामले की जांच करवाने की मांग कर रहा है।
शादी से 5 दिन पहले हुआ लापता
परिवार का कहना है कि नरेश की 2017 में राजसमंद में सगाई हुई थी। उसकी शादी 30 नवंबर को होनी थी। वहीं 25 नवंबर को नरेश लापता हो गया।