जयपुर। Rahul Gandhi in Jaipur: राजस्थान विभानसभा चुनाव 2023 (Rajasthan Assembly Election 2023) अब जल्द ही होने वाले हैं। इसको लेकर राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे 23 सितंबर को राजधानी जयपुर में हुंकार भरने जा रहे हैं। इसी के साथ राजस्थान कांग्रेस एक ऐसा काम करने जा रही है जिसको लेकर बीजेपी को बड़ा झटका लगने वाला है। राजस्थान कांग्रेस पार्टी जयपुर में अपना नया कार्यालय खोल रही है। इस इमारत के शिलान्यास कार्यक्रम के मौके पर पार्टी ने अपने बड़े नेताओं को बुलाया है। इस दौरान भवन की नींव रखी जाएगी। वहीं, केंद्रीय नेता चुनाव में जीत की नींव को भी मजबूत करने का मंत्र पार्टी पदाधिकारियों को देने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jaipur Petrol-Diesel Price: जयपुर में 19 सितंबर को पेट्रोल-डीजल की कीमतें
बीजेपी को जवाब देने को तैयार कांग्रेस (Congress New office in Jaipur)
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी राजस्थान में जन आक्रोश, जन घेराव और अब परिवर्तन यात्राएं कर रही है। इन्हीं को जवाब देने के लिए अब कांग्रेस भी जुट रही है। इसके चलते कांग्रेस नेता राहुल गांधी 23 सिंतबर को जयपुर में कांग्रेस के पदाधिकारियों के साथ मिलकर बड़ी बैठक को संबोधित करने जा रहे हैं। उनके अलावा पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, बूथ अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष से लेकर प्रदेश कार्यकारिणी और फ्रंटल ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े पदाधिकारी इस सभा में भाग लेने जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें : Jaipur Today Weather : जयपुर मौसम की रिपोर्ट जारी, राजस्थान में आज यहां होंगी झमाझम बारिश
कांग्रेस की सरकार फिर रिपीट करने की कोशिश (Rahul Gandhi in Jaipur)
राजस्थान चुनाव 2023 में कांग्रेस की सरकार फिर से रिपीट करने के लिए खरगे और राहुल गांधी पार्टी पदाधिकारियों से वार्तालाप करेंगे। कांग्रेस पार्टी भी राहुल गांधी के राजस्थान दौरे की तैयारियों में लग गई है। इसको लेकर प्रदेशाध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने सभास्थल का जायजा लेते हुए पार्टी पदाधिकारियों के साथ लंबी बैठक की। उन्होंने पार्टी के अपेक्षित कार्यकर्ताओं को बैठक स्थल तक पहुंचाने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिये।