Rajasthan Assembly Election में मतदान से कुछ दिनों पहले कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने BJP पर हमला बोलते हुए कहा है कि भारतीय जनता पार्टी को दो हिंदुस्तान चाहिए. इस बयान के जरिए राहुल गांधी ने BJP पर देश को तोड़ने और बांटने के आरोप लगाए है.
एक हिंदुस्तान गरीबों और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए
रविवार को बूंदी के हिंडोली विधानसभा क्षेत्र के बूंदी का गोठड़ा में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए Rahul Gandhi ने BJP पर करारा वार किया. Congress नेता और स्टार प्रचारक राहुल गांधी ने कहा कि, भाजपा को दो हिंदुस्तान चाहिए, एक गरीबों के लिए और एक अडानी जैसे उद्योगपतियों के लिए.
BJP का मकसद गरीबों को गरीब रखना है
Rajasthan Assembly Election के लिए राहुल गांधी ने बूंदी में एक सभा को संबोधित किया. इस दौरान मंच से कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी का मकसद गरीबों को और गरीब रखना जबकि अमीरों को और अमीर बनाना है.
गरीब, पिछड़े, दलित और आदिवासी है 'भारत माता'
Rahul Gandhi ने सभा को संबोधित करते हुए गरीब, बुजुर्ग, पिछड़े, दलितों और आदिवासियों को भारत माता कहा. कांग्रेस नेता ने कहा कि, हम भारत माता की जय बोलते हैं. यह भारत माता पिछड़े, दलित और आदिवासी ही तो है.
BJP को भूलकर भी वोट न दें
राहुल गांधी ने Rajasthan Assembly Election में प्रचार के दौरान हिंडोली विधानसभा क्षेत्र की जनता से कहा कि BJP को भूलकर भी वोट न दें. राहुल ने यह भी कहा कि राजस्थान में BJP की सरकार आएगी तो ओल्ड पेंशन स्कीम और मुफ्त मिलने वाला उपचार बंद हो जाएगा.