जयपुर। लोकसभा बहाली के बाद कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी आज राजस्थान दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी के राजस्थान दौरे को लेकर कांग्रेस की और से तैयारियां पूरी कर ली गई है। राहुल गांधी आदिवासी दिवस पर मानगढ़ धाम पहुंच कर आदिवासियों का संबोधित करेंगे। विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गाधी मांनगढ़ धाम से चुनावी शंखनाद करेंगे। राहुल गांधी की इस सभा का असर राजस्थान के साथ-साथ मध्यप्रदेश में भी देखने को मिलेगा।
मानगढ़ धाम आदिवासियों के लिए सबसे बड़ा आस्था का केंद्र है। राहुल गांधी की इस यात्रा का असर राजस्थान ही नहीं बल्की छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिलेगा। मानगढ़ धाम पर राहुल गांधी जो संदेश देंगे उसका सीधा असर मध्य प्रदेश के साथ ही छत्तीसगढ़ पर भी देखने को मिलेगा। राहुल गांधी के द्वारा मानगढ़ धाम से चुनावी शंखनाद किया जाएगा। राहुल गाधी सभा को संबोधित करते हुए 30 से ज्यादा सीटों को साधने का प्रयास करेंगे। हालांकी इसका सबसे ज्यादा असर 18 सीटों पर देखने को मिलेगा।
यह भी पढें: राहुल गांधी के राजस्थान दौरे से पहले भाजपा ने पूछे ये सवाल
इन सीटों पर दिखेंगा असर
मध्यप्रदेश की 15 सीटों पर निशाना
राहुल गांधी राजस्थान के साथ ही मध्यप्रदेश की 15 सीटों पर निशाना साधने का प्रयास करेंगे। दलित तथा आदिवासी समुदाया कांग्रेस का वोट बैंक माना जाता है। लेकिन पीछले चुनाव में कांग्रेस के वोट बैंक में भाजपा तथा अन्य दलों ने सेंध मारी की है। चाल जिलों की 18 विधानसभा सीटों में से 8 सीट ऐसी है जिस पर भाजपा का कब्जा है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…