जयपुर। प्रदेश की राजधानी जयपुर सहित राजस्थान के कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है। लगातार काली घटा के साथ ही मेघ जमकर बरस रहे है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों मे तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने जयपुर सहित कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है। जयपुर शहर में पिछले कई दिनों से कई तेज हवाओं के साथ बरसात जारी है। मौसम विभाग ने कई जहग येलो अलर्ट भी जारी किया है। अचानक बदले मौसम के कारण आमजन को गर्मी से राहत मिल गई है।
मौसम विभाग ने जैसी आशंका जताई थी ठीक वैसा ही हो भी रहा है। राजस्थान के पूर्वी हिस्सों में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। अजमेर, भरतपुर, जयपुर संभाग के कई जिलों में जमकर मेघ बरस रहे है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 26 जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की और से येलो अलर्ट 21 जिलों मे तथा 5 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया हे। भारी बरसात के साथ ही कई इलाके ऐसे भी है जहा 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की गती से तेज हवाएं भी चलने की आशंका है।
मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, बीकानेरा संभाग में बारिश होने की संभावना है इसके साथ ही प्रदेश के कई जिलों में मेघ गर्जने के साथ ही बारिश होने का अलर्ट भी जारी किया गया है। कई इलाकों में भारी बरसात के साथ ही ओलावृष्टि का अलर्ट भी जारी किया गया है। तेज बरसात होने के कारण नुकसान भी हो सकता है। मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर पिरसंचरण तंत्र बना होने के कारण एक लाइन बनी हुइ है जो उत्तर प्रदेश से राजस्थान तक बनी हुई है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया की अगले 2 दिन तक बारिश का दौर इसी तरह से जारी रहेगा।