जयपुर- मौसम ने एक बार फिर करवट बदली, रविवार को मौसम के मिजाज बदले हुए नजर आए। रविवार को हुई बारिश के बाद जयपुर सहित कई शहरों में गर्मी से आमजन को राहत मिली हुई है। बारिष के बाद आमजन ने थोडी राहत की सांस ली, और सडको पर घुमते हुए भी नजर आए। पिलानी, अलवर , धौलपुर समेत अधिकतर शहरों का तापमान 2 से लेकर 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया। मौसम विषेशज्ञो के अनुसार राज्य में अगले तीन मौसम साफ रहेंगा तो वहीं 27 और 28 अपै्रल को धुल भरी आंधी व बारिश का दौर फिर शुरू होगा। हालाकी इस बदलते मौसम से आमजन गर्मी से खासा राहत मिलेगी। मौसम केंद्र जयपुर और सिंचाई विभाग की जारी रिपोर्ट की बात करें तो रविवार को जयपुर के कई इलाकों मे 1 से 3 एमएम तक बरसात होने की बात सामने आई है। इसमें जयपुर के चौंमू, चाकसू, कोटखवदा, जमवारागढ़, आंधी आदि शामिल हैं। बात करे बीकानेर, हनुमानढ़, झुंझुनूं, गंगानगर की तो वहा भी यही हालात रहें। रविवार को हुई बारिश के बाद से ही ठंडी हवा का दौर जारी रहा। वही बारिश के चलते कई षहरों का पारा भी लुढ़का धौलपुर में सबसे ज्यादा 6.4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट रही। झुंझुनूं के पिलानी का तापमान 36.6 डिग्री सेल्सियस से गिरकर 31.4 तक पहुंच गया। मौसम में हुए बदलाव के कारण कई शहरों का तापमान बदला और पारा सामान्य से नीचे चला गया। मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार 27 व 28 अप्रैल से उत्तर भारत में मजबूत वेदर सिस्टम एक्टिव होगा। मई के पहले हफ्ते में कई शहरों में गरज चमक और तेज हवा के साथ बरसात होने की सम्भावना हैं। जिसके कारण एक बार फिर तापमान में गिरावट दर्ज होने के आसार है।
राजस्थान में एक बार फिर बारिश व धुल भरी आंधी का अलर्ट जारी
2 Min Read
TAGGED:rain in rajasthanrajasthan mausam aaj karajasthan mausam ka halrajasthan mausam kaisa hairajasthan mausam kaisa rahegarajasthan mausam ke bare meinrajasthan mausam samacharrajasthan mausam updateRajasthan WeatherRajasthan Weather Forecastrajasthan weather todayRajasthan Weather Updaterecord breaking heat in Aprilआंधी का अलर्टबारिशराजस्थान