जयपुर। प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की राजधानी सहित कई जिले तरबतर हो चुके हैं। राजधानी जयपुर सहित आस पास के इलाकों में बारिश के कारण कई निचले इलाकों में पानी घरों तक पहुंच गया। लगातार हो रही बरसात के कारण नदी नाले भी उफान पर हैं। जिसके कारण कई रास्ते बंद हो चुके है ऐसे में आमजन को आने जाने में खासा परेशनियों का सामना करना पड़ रहा हैं। घरों में पानी भरने के कारण जन जीवन अस्त व्यस्त हो चुका हैं।
मौसम विभाग की ओर से लगातार भारी बारिश की चेतावनी जारी की जा रही हैं। बारिश व खराब मौसम के कारण कई ट्रेने भी अवरूध्द रही। बारिश के कारण सड़के जलमग्न हो गई। सिरोही माउंट आबू सहित आस पास के इलाकों में 9 इंच तक बारिश दर्ज की गई हैं। राजधानी जयपुर में भी अच्छी बारिश देखने को मिल रही हैं। वही अजमेर की बात करे तो फायसागर की चादर चल गई हैं।
आफत बन कर गिरी बारिश के कारण कई लोगों की मौते भी गई हैं। जयपुर में वीकेआई क्षेत्र में 6 वर्षीय बालक की मौत हो गई तथा अजमेर में सेक्शन ऑफिसर की भी बरसात के कारण मौत हो गई। वहीं लगातार हो रही बरसात के कारण बीसलपुर बांध में भी पानी की आवक लगातर जारी हैं। त्रिवेणी नदी भी तेज बहाव के साथ में बह रही हैं। लगातार हो रही बरसात के कारण मौसम विभाग की और से चेतावनी जारी की गई हैं। मौसम विभाग ने खराब मौसम को देखते येलों व ऑरेज अलर्ट जारी कर रहा हैं।