जयपुर। किसानों की मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो दिन मौसम साफ रहने के बाद फिर से बारिश-ओलों का अलर्ट जारी हुआ है। प्रदेश में 29 मार्च से बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका जताई जा रही है। मौसम विभाग ने तेज हवाएं चलने की भी आशंका जताई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार बुधवार से एक नया विक्षोव एक्टिव हो रहा है। जिसका असर भरतपुर, जोधपुर, बीकानेर, अजमेर, जयपुर संभाग सहित कई जगह देखने को मिलेगा।
29 मार्च को येलो अलर्ट
प्रदेश में 29 मार्च को पश्चिमी राजस्थान के हनुमानगढ़, जैसलमेर, बीकानेर, चूरू, नागौर, गंगानगर और जोधपुर के हिस्सों में हल्की से तेज बारिश होने के साथ, आंधी चलने और बिजली चमकने की आशंका जताई जा रही है। 30 मार्च को इस सिस्टम का असर गंगानगर, भरतपुर, अलवर, जयपुर, नागौर, जोधपुर, जैसलमेर, हनुमानगढ़, टोंक, सीकर, सवाई माधोपुर, करौली, धौलपुर आदि जिलों में देखने को मिल सकता है। इन जिलों में बारिश के साथ ओले गिरने की भी आशंका है। इसके अलावा कोटा संभाग के कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़ और बूंदी में भी कहीं-कहीं बादल छा सकते हैं।
सामान्य से 300 फीसदी ज्यादा बरसात
राजस्थान में इस बार मार्च माह में सामान्य से 300 फीसदी ज्यादा बारिश हुई है। बेमौसम बारिश के कारण इस बार किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है। बारिश-ओलावृष्टि से खराब हुई फसलों के कारण राज्य में आने वाले समय में गेहूं, सरसों, चना, तारामीरा का उत्पादन कम होगा।
प्रदेश के कई जिलों में गिरा तापमान
सीकर के तापमान में सोमवार को मामूली गिरावट दर्ज की गई है। फिलहाल मौसम विशेषज्ञों की मानें तो सीकर में 30 मार्च को बारिश होने की संभावना है। लेकिन प्रदेश में 29 मार्च को ही सिस्टम एक्टिव हो जाएगा।