Rain In Jaipur : अगस्त के महीने की शुरूआत से ही राजस्थान में झमाझम बारिश (Rain In Rajasthan) का दौर शुरू हो गया है जो अब लगातार 4 दिन जारी रहेगा। राजधानी जयपुर समेत राज्य के कई जिलों में भारी बारिश हो रही है जिसके चलते कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं। जयपुर में भारी बारिश (Rain in Jaipur) की वजह से 4 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, प्रशासन अलर्ट मोड पर है और राहत कार्य जारी हैं। बारिश को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा राजकीय व प्राइवेट स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई हे। मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार भारी बारिश का ये दौर 5 अगस्त तक जारी रहेगा। खुशखबरी है ये कि मौसम विभाग की तरफ से अजमेर संभाग में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जिसके चलते अब जयपुर की लाइफलाइन बीसलपुर बांध (Bisalpur Dam Water Level) भरने की पूरी उम्मीदें जग चुकी हैं। मौसम विभाग की तरफ से प्रदेश के 7 जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।
जयपुर में भारी बारिश से हालात खराब
राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटे में 290 मिमी (11.6 इंच) दर्ज की गई (Jaipur Me Barish) जो कि प्रदेश में सार्वाधिक है। यह मानसून सीजन की पहली और 1981 के बाद की सर्वाधिक बारिश है। आपको बता दें कि इससे पहले 19 जुलाई 1981 को 326 मिमी (13 इंच) बारिश दर्ज की गई थी और जयपुर में बाढ़ आ गई थी। बारिश की वजह से जयपुर एयरपोर्ट में एरिया पानी में पानी भर गया। वहीं, जयपुर जंक्शन, गांधीनगर, दुर्गापुरा समेत अन्य रेलवे स्टेशनों पर रेल यातायात प्रभावित हुआ। शहर के कई इलाकों में घरों और दुकानों में पानी भर गया।
मौसम विभाग ने इन जिलों के जारी किया अलर्ट
मौसम विभाग (IMD Alert) की तरफ से आज अजमेर में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि बारां, बाड़मेर, चूरू, जैसलमेर, जोधपुर, नागौर और पाली में भारी बारिश का येलो अलर्ट है। मौसम विभाग के मुताबिक 5 अगस्त तक राज्य में भारी बारिश की चेतावनी है।
अगले तीन दिन ऐसा रहेगा मौसम
3 अगस्त को बांसवाड़ा, बारां, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़ में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर और सवाई माधोपुर में भारी बारिश हो सकती है।
4 अगस्त को राज्य के अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, टोंक, उदयपुर और पाली अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा जयपुर, दौसा, सवाईमाधोपुर, जालोर, जोधपुर, नागौर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
5 अगस्त को राजस्थान के बाड़मेर, जैसलमेर, जोधपुर, पाली में अति भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, नागौर, जालोर, बीकानेर, सिरोही, राजसमंद, भीलवाड़ा और अजमेर की भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।