मौसम का बदलाव पिछले कुछ दिनों से जारी है। कभी तेज गर्मी तो कभी आंधी-तूफान के साथ तेज बारिश। लोगों को गर्मी से राहत मिलती है तो किसानों के चेहरों पर मायूसी छा जाती है। रविवार को फिर से अचानक मौसम बदला और बारिश होना शुरू हो गई। राजधानी में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। जयपुर शहर में काफी सालों बाद इतनी तेज बारिश हो रही है।
राज्य के लगभग अधिकांश स्थानों पर मौसम के हालात बदले हुए है। सुबह के समय धूप और अचानक बादलों की आवाजाही बनी हुई है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार ऐसा मौसम 20 मार्च तक रहने वाला है। बेमौसम बारिश से किसानों की गेहूं, अफीम सहित सरसों, जौ, चना, फल फूल आदि की फसलें बुरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ 19 मार्च से राज्य के ऊपर प्रभावी हो रहा है। इसका प्रभाव जोधपुर बीकानेर अजमेर जयपुर उदयपुर कोटा भरतपुर संभाग में देखने को मिलेगा। 19 से 20 मार्च को तीव्र गर्जना के साथ आंधी बारिश में बढ़ोतरी होने के साथ कहीं कहीं ओलावृष्टि होने की भी प्रबल संभावना है।