जयपुर– राजस्थान में हुई बारसात ने अलविदा कह दिया है , लेकिन बरसात के अलविदा कहने के बाद गर्म हवाओं ने दस्तक दे दी है। मई की शुरूआत बेमौसम बरसात के साथ हुई थी, लेकिन इस बेमौसम बरसात ने मौसम सुहाना बनाएं रखा। इस बरसात ने लोगों को गर्मी का अहसास नहीं होने दिया। बरसात का दौर थम चुका है और अब इस चिलचिताती गर्मी से लोगों के पसीने छुट रहे है। राजस्थान में गर्म हवाए चलने लगी है। ऐसे में राजस्थान के कई जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। बाड़मेर के बाद पश्चिम राजस्थान के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियम पर पंहुच चुका है। राज्य में दिन और रात का तापमान बढ़ने लगेगा। बरसात का दौर थमने के बाद तापमान में लगातार बढ़ोतरी होने की संभावना है।
सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का
सबसे ज्यादा तापमान बाड़मेर का दर्ज किया गया। है बाड़मेर मे 44.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज किया गया है। दिन भर तेज धुप तथा लू के थपेड़ों ने आमजन के जीवन को प्रभावित किया हुआ है। झुलसाने वाली गर्मी के कारण आमजन का सड़कों पर निकला बंद हो गया है। लोग घरों में ही दुबके हुए नजर आते है, गर्मी की दस्तक ने सड़कों को सुनसान कर दिया है। गर्मी के कारण आवाजाही भी कम हो गई है।
उदयपुर, अजमेर, जयपुर में सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया। अजमेर का तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया वहीं उदयपुर का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंचा। जयपुर में तापमान की बात करें तो जयपुर का तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। तेज हवाओं ने आमजन को झुलसती गर्मी का अहसास करवाया। आमजन गर्मी से बचने के लिए ठंठे पेय पदार्थ का सहारा लेते हुए नजर आए। सीकर ओर चूरू में मौसम केंद्र जयपुर ने हल्की बरसात के साथ ही धूलभरी आंधी की आंशका जताई है।