जयपुर- राजस्थान में मौसम लगातार अपने मिजाज बदल रहा है। सक्रिय हुए वेस्टर्न डिस्टर्बेंस और पाकिस्तान-पंजाब सीमा पर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर दिखने लगा है। कई शहरों में तेज रफ़्तार के साथ आंधी चली वही कई शहरों में तेज बरसात के साथ मौसम में ठंठक लौट आई। तेज आंधी के बीच जयपुर सहित कई शहरों में जमकर मेघ बरशे। बरसात के साथ ओले भी गिरे, मौसम में हुए बदलाव के कारण लोगों को तेज गर्मी से रहात मिली। लोगों को इस तेज गर्मी के मौसम के बीच बरसात ने ठंठ का एहसास करवाया। सीकर मे जमकर बरसात हुई जिसके कारण कई जगह पानी भर गया।
सबसे ज्यादा बरसात की बात करे तो हनुमानगढ़ के नोहर में 40 एमएम बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग की माने तो आज व कल दो दिन इसी तरह का मौसम बने रहने की संभावना है। बदले मौसम के कारण धौलपुर में बिजली गिरी जिसके कारण 5 महिलाएं घायल भी हो गई। बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, भरतपुर तथा कोटा संभाग में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी रहा।
जयपुर में मौसम ने अपना मिजाल बदला और तेज हवाओं का दौर शुरू हो गया। आसमान में अचानक से बादल छा गए और तेज हवाएं चलने लगी। पुरे शहर ने मटमेली चादर ओढ़ ली, लेकिन तेज हवाओं के कारण मौसम खुशनुमा हो गया। कोटपूतली, शाहपुरा, बस्सी, जमवारामगढ़, आमेर सहित जयपुर के कई इलाकों में आसमान में काले बादल छाए रहें। इससे पहले सुबह से ही तेज धुप ने गर्मी से हाल बेहाल किया हुअ था। सीकर में 3 दिन से मौसम शुष्क रहने के कारण तेज धूप के कारण तापमान 44 डिग्री तक पहुंच गया था, लेकिन सुबह से ही बादल छाए रहे जिसके कारण मौसम में थोड़ी ठंठक लोटी। सीकर में सुबह से ही तेज आंधी चलती रहीं, इसके साथ ही कई इलाकों में तेज बारिश के साथ ओले भी गिरे। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार सीकर में 27 मई तक मौसम ऐसा ही बना रहेगा।