ब्यावर। ब्यावर में विगत तीन दिनों से हो रही बरसात के कारण चंपानगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय डिग्गी मौहल्ला स्कूल की बालिकाओं तथा शिक्षिकाओं को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बरसात के कारण स्कूल जाने वाले रास्ते में पानी भर जाता है जिसके कारण बालिकाओं तथा शिक्षिकाओं को पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है जिसके कारण उनके जूते पानी में भीग जाते है।
संस्था प्रधान हेमलता चौहान ने बताया कि बरसात के दौरान स्कूल परिसर में पानी भर जाता है। क्षेत्र की सीवरेज लाइन क्षतिग्रस्त होने के कारण स्कूल के मुख्य गेट के बाहर हमेशा पानी भरा रहता है जिसके कारण बालिकाओं को स्कूल आने-जाने में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्कूल परिसर में पानी निकासी के लिए नाली नहीं होने के कारण पानी स्कूल परिसर में भरा रहता है जिसके चलते शौचालय में जाने के लिए भी पानी में से होकर गुजरना पड़ता है। संस्था प्रधान चौहान ने बताया कि स्कूल परिसर में पानी भरा रहने से स्कूल में मच्छर, मक्खी पनप रहे हैं जिसके कारण बीमारियां फैलने का डर सता रहा है।
स्कूल परिसर में जमा पानी से हो रही परेशानियां
इतना ही नहीं स्कूल पहुंचने के बाद भी उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। स्कूल परिसर में भरे पानी के कारण उन्हें कक्षा कक्ष तक पहुंचने लिए भी पानी तथा कीचड में से होकर गुजरना पड़ रहा है। स्कूल की बालिकाओं ने बताया कि पटेल स्कूल के सहारे होकर चंपानगर जाने वाले रास्ते में बरसात का बहुत सारा पानी निकासी के अभाव में भरा रहता है जिसके कारण स्कूल आने व जाने में उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बालिकाओं ने बताया कि स्कूल में भी पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण स्कूल परिसर में हर तरफ पानी भरा हुआ है, जिसके चलते उन्हें कक्षा कक्षों तक पहुंचने में भी कीचड से होकर गुजरना पड़ता है।