जयपुर। RajAgriQC App : आज के समय में किसानों द्वारा कृषि पैदावार बढ़ाने के लिए उन्नत बीज, खाद व कीटनाशकों का उपयोग किया जाता है। लेकिन, कई बार ऐसा होता है कि कुछ दुकानदार किसानों को धोखे से नकली बीज, खादउ व कीटनाक बेच देते हैं जिसका खामियाजा उन्हें कम उपज के तौर पर भुगतना पड़ता है। हालांकि, अब ऐसी धोखाधड़ी से पीड़ित किसानों को चिंता करने की कोई जरूरत नहीं क्योंकि ऐसे धोखेबाज दुकानदारों पर सरकार की तरफ से नकेल कसने का पूरा इंतजाम कर लिया गया है। दरअसल, वर्तमान कृषि प्रणाली में उत्तम गुणवत्ता के कृषि आदानों की समय पर उपलब्धता का विशेष महत्व है। कृषकों द्वारा प्रति ईकाई क्षैत्र से कम लागत में अधिक उत्पादन प्राप्त करने हेतु मानक गुणवत्ता के उपयुक्त आदानों का उपयोग लाभकारी है। कृषि आदानों यथा बीज, उर्वरक, कीटनाशी रसायन आदि का गुणवत्ता प्रबन्धन केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी नियमों/अधिनियमों/आदेशों के अनुसार किया जाता है। इसी के तहत अब नकली बीज, खाद व कीटनाशक बेचने वाले दुकानदारों पर कार्रवाई की जाएगी।
बीज अधिनियम के तहत होती है कार्रवाई
आपको बता दें कि बीज व्यवसाय बीज अधिनियम 1966, बीज नियम 1968 बीज नियंत्रण आदेश 1983, उर्वरक का क्रय-विक्रय उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 तथा कीटनाशी रसायनों का कीटनाशी अधिनियम 1968, कीटनाशी नियम 1971 में निर्दिष्ट प्रावधानों के अनुसार किया जाता है। कृषि आदान निर्माताओं/विक्रेताओं द्वारा उक्त प्रावधानों के अनुसार कार्य नहीं किये जाने पर सुसंगत अधिनियम/नियम/ आदेशों के तहत कार्यवाही की जाती है।
RajAgriQC एप पर करें शिकायत
विभागीय कार्यक्रमों के क्रियान्वयन के साथ-साथ राज्य में कृषि आदानों की गुणवत्ता बनाये रखने के लिये संबंधित अधिनियमों के तहत विभाग के अधिकारियों को ही आदान निरीक्षक अधिसूचित किया हुआ है। वर्तमान में बीज के 434, उर्वरक के 400 व कीटनाशी रसायनों के 402 अधिकारियों को उनके अधिकारिता क्षेत्र में कार्य करने हेतु राज्य सरकार द्वारा निरीक्षक अधिसूचित किया गया है। उक्त निरीक्षक/अधिकारी राज्य के विभिन्न उपजिलों/जिलों तथा कृषि आयुक्तालय में पदस्थापित है जिनका दायित्व उनके अधिकारिता क्षेत्र में वितरित हो रहे कृषि आदानों की उपलब्धता एवं गुणवत्ता सुनिश्चित करना है। गुण नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत उर्वरक एवं बीज नमूनों की आहरण प्रक्रिया ‘‘RajAgriQC’’ एप के माध्यम से ऑन लाईन सम्पादित की कार्यवाही की जा रही हैं तथा कीटनाशी रसायन नमूने आहरण की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
विशेष गुण नियंत्रण अभियान संचालित किया जाता है
कृषि आदान विक्रेताओं द्वारा बिलबुक, स्टॉक रजिस्टर का संधारण, बोर्ड पर मूल्य सूची एवं स्टॉक प्रदर्षित करना, स्टॉक में उपलब्ध आदानों के क्रय स्त्रोत का रिकार्ड संधारण एवं नियत स्थान पर भण्डारण आदि कार्य सुनिश्चित करने होते हैं। निरीक्षकों द्वारा कृषि आदान विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों का समय-समय पर निरीक्षण किया जाकर व्यवसायी के अनियमितता पाये जाने पर उपरोक्त अधिनियमों/नियमों/आदेशों के अन्तर्गत सम्बन्धित निर्माता/विक्रेता के विरूद्ध कार्यवाही की जाती है जिसमें वैधानिक कार्यवाही भी सम्मिलित है। निरीक्षकों द्वारा निरीक्षण के साथ-साथ निर्माता/विक्रेताओं के प्रतिष्ठान पर उपलब्ध कृषि आदानों के नमूने भी आहरित किये जाकर अधिसूचित प्रयोगशालाओं में जांच हेतु भिजवाये जाते हैं जिनकी विश्लेषण रिपोर्ट के अनुसार आगामी कार्यवाही प्रस्तावित की जाती है। खरीफ एवं रबी मौसम पूर्व कृषकों को गुणवत्तापूर्ण कृषि आदानों की उपलब्धता के लिये माह मई-जून एवं सितम्बर-अक्टूबर में विशेष गुण नियंत्रण अभियान संचालित किया जाता है
इतने नमूनों का किया जा रहा परीक्षण
बीज परीक्षण प्रयोगशालाओं में लगभग 75 प्रतिशत बीज प्रमाणीकरण व सर्विस नमूनों एवं लगभग 25 प्रतिशत गुण नियंत्रण कार्यक्रम अन्तर्गत बीज निरीक्षकों द्वारा लिये गये नमूनों का परीक्षण किया जा रहा है।
Jaipur News ePaper में पढ़ें ताजा खबरें
आप जयपुर की ताजा खबरें Jaipur News ePaper पर क्लिक करके अपने मोबाइल फोन पर ही कहीं भी और किसी भी समय पढ़ सकते हैं। जयपुर ई-पेपर पर आप जयपुर की ताजा खबरें व राजस्थान की ताजा खबरें पढ़कर अपने आपको हर कैटेगरी की लेटेस्ट न्यूज से अपडेट रख सकते हैं।
इसी तरह की ख़बरों के लिए हमारे WhatsApp Channel को फॉलो करें