Rajashan News: राजस्थान के झुंझुनू जिले से एक आश्चर्यजनक मामला सामने आया हैं। यहां झुंझुनू एसपी ने एक सिमिनल को ढूढ़ने के लिए उस पर सिर्फ अठन्नी यानी 50 पैसे का इनाम घोषित किया हैं। वैसे तो सामान्यत: पुलिस द्वारा अपराधी को पकड़ने के लिए हजारों-लाखों की इनामी राशि घोषित की जाती है, लेकिन झुंझुनू एसपी देवेंद्र बिश्नोई (Jhunjhunu SP Devendra Bishnoi) ने अपराधी पर सिर्फ 50 पैसे (50 Paisa) का इनाम घोषित कर चौंका दिया हैं।
क्रिमिनल पर 50 पैसे का इनाम
एसपी देवेंद्र बिश्नोई से जब इस बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा ‘अपराधी को समाज में उसकी औकात बताने के लिए 50 पैसे का इनाम घोषित किया गया हैं।’ एसपी ने बताया कि आरोपी योगेश उर्फ योगी सिंघाना थाने से फरार हैं, उसी पर यह राशि घोषित की गई हैं। उस पर कई धाराओं में मामले दर्ज हैं।
यह भी पढ़े: Rajasthan Crime: बहन बेटियों को छेड़छाड़ करने वाले मनचलों पर चलेगा CM भजनलाल का बुलडोजर
करीब 1 साल से फरार आरोपी
आरोपी योगेश पर सिंघाना थाने में आर्म्स एक्ट के साथ ही विभिन्न धाराओं में दो और मामले भी दर्ज हैं। वह करीब 1 साल से फरार चल रहा है। तमाम प्रयासों के बाबजूद पुलिस आरोपी को पकड़ने में नाकाम रही हैं। जिसके बाद आरोपी पर एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने 12 फरवरी देर रात एक लेटर जारी कर इनाम घोषित किया। साथ ही कहा कि ‘आरोपी के संबंध में सूचना देने वाले व्यक्ति को 50 पैसे का इनाम दिया जाएगा।’
यह भी पढ़े: Rajasthan Crime: नौकरी के नाम पर सभापति और आयुक्त ने लूटी 30 महिलाओं की अस्मत
एसपी देवेंद्र बिश्नोई ने कहा-
“अपराधी पर 50 पैसे की इनाम राशि घोषित करने का उद्देश्य समाज में यह संदेश देना है कि किसी भी अपराधी की औकात यही है।”