- राजस्थान से अलग मरूप्रदेश बनाने की मांग
- 50 जिलों का हुआ राजस्थान
- 3 नए संभाग के साथ कुल 10 संभाग हुए
- देश का सबसे बड़ा भूभाग वाला प्रदेश राजस्थान
जयपुर। राजस्थान में 17 नए जिलों के गठन के साथ ही अब 50 जिले बन चुके हैं और सरकार की तरफ से इन्हें मूर्त रूप भी दे दिया गया है। सरकार ने नए जिलों के साथ ही 3 नए संभाग सीकर, बांसवाड़ा और पाली भी बनाए हैं। हालांकि, अभी तक सीएमओ की वेबसाइट पर इन नए जिलों के प्रशासनिक अमलों के नामों के बारे में कोई ऐलान या लिस्ट जारी नहीं की गई है। इसको लेकर इन नए जिलों के निवासी असमंजस में हैं। इतना ही नहीं बल्कि नए संभागों के लिए भी प्रशासनिक अधिकारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। माना जा रहा है कि सरकार की तरफ से जल्द ही सीएमओ की वेबसाइट पर इन जिलों के अधिकारियों की घोषणा की जा सकती है।
यह भी पढ़े – 50 नए जिले बनने के बावजूद भी टूटेगा राजस्थान? मरूप्रदेश में ये जिले होंगे शामिल
अब 4 की बजाय 5 जिलों से लगेगी अंतरराष्ट्रीय सीमा
राजस्थान में नए जिले बनने से भूगोल में बड़ा बदलाव हुआ है। राजस्थान की पाकिस्तान से 1070 किमीं की अंतरराष्ट्रीय सीमा लगती है। अब तक श्रीगंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर ही इसमें शामिल थे, वहीं अब अनूपगढ़ भी इस लिस्ट में शामिल हो गया है।
यह भी पढ़े – अब राजस्थान हुआ 50 जिलों वाला राज्य, गहलोत सरकार ने बदल दिया इतना सबकुछ
50 नए जिले बनने के बावजूद भी टूटेगा राजस्थान?
राजस्थान में कुल 50 जिले होने के बाद अब राजस्थान देश का सबसे बड़ा भू-भाग वाला राज्य बन गया है। इसके बाद भी राजस्थान के टुकड़े होने के बात सामने आ रही है। राजस्थान से अलग होकर एक नया प्रदेश मरूप्रदेश बनाने की मांग काफी समय से की जा रही है। ऐसे में नए जिले बनने के साथ यही यह मांग भी फिर से सुर्खियों में आ गई है। हाल ही में नए जिले बनाने के साथ ही राजस्थान का नक्शा बदल गया। वहीं अगर मरूप्रदेश बनाया गया तो फिर से नक्शे में हेरफेर होगा।