जयपुर। जयपुर को एन सी सी निदेशालय राजस्थान के तत्वावधान और जयपुर ग्रुप मुख्यालय के मार्गदर्शन में प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एन सी सी जयपुर सीनियर डिविजन के कैडेट्स (गर्ल्स और बॉयज) ने दो सीटर प्रशिक्षण एयरक्राफ्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा सांगानेर एयरपोर्ट जयपुर यूनिट के अण्डर मे फ्लाइंग की। जहां कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा ने इनका नेतृत्व किया।
एन सी सी कैडेट के प्रशिक्षण के लिए दो सीटों के एयरक्राफ्ट एन सी सी महानिदेशालय नई दिल्ली से मिले हुए हैं। एन सी सी कैडेट की फ्लाइंग के पश्चात प्रथम राजस्थान एयर स्क्वाड्रन एन सी सी जयपुर के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन नीरज अम्बा के नेतृत्व में एन सी सी कैडेट्स ने भारतीय वायु सेवा की 52 वीं स्क्वाड्रन की सूर्य किरण एरोबेटिक टीम का शो किया। जो 15 सितंबर से 17 सितंबर 2023 तक जयपुर के मानसार झील की पाल,जलमहल पर 3.30से 4.30 तक होगा। टीम के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन जी एस ढिल्लन व फ्लाइट कमांडर ग्रुप कैप्टन अतुल से रूबरू हुए।
सूर्य किरण एरोमेटिक टीम के कमान अधिकारी ग्रुप कैप्टन जी एस ढिल्लन और फ्लाइट कमांडर ग्रुप कैप्टन अतुल ने एन सी सी कैडेट को भारतीय वायु सेवा की विभिन्न शाखों से संबंधित जानकारी से अवगत कराया। वायुसेना में भर्ती होने के लिए आवश्यक योग्यताओं, वायु सेना द्वारा आयोजित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों व युद्ध काल में वायु सेवा द्वारा की जाने वाली कार्रवाई व वर्तमान में आयोजित किया जा रहे एयर शो के दौरान अदम्य साहस, हैरतअंग्रेज, रोमांचक, कलाबाजी, हवाई करतबों के संबंध में एन सी सी कैडेट्स को जानकारी देकर हौसला अफजाई की ।
मीडिया प्रभारी नन्द किशोर शर्मा ने बताया कि भारतीय वायुसेना भारतीय सशस्त्र बलों का एक अंग है। इसका प्राथमिक मिशन भारतीय हवाई क्षेत्र को सुरक्षित करना एवं सशस्त्र संघर्ष के दौरान हवाई युद्ध करना है। भारतीय वायुसेना के कार्मिकों, विमानों की संख्या व इससे जुड़ी संपत्तियो के आघार पर दुनिया की सभी वायु सेना में चौथे स्थान पर है। भारतीय वायुसेना का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है। भारतीय वायु सेवा की सूर्य किरण टीम जो 9 हाॅॅक एयरक्राफ्ट के साथ एयर शो का आयोजन कर रही है का मूल उद्देश्य युवाओं में भारतीय वायु सेवा के प्रति जागरूकता बढ़ाना है