Rajasthan And MP ERCP Yojana Deal 2024: राजस्थान की बहुप्रतिक्षित ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ERCP) पानी के बंटवारे को लेकर होने वाली राजनीति पर विराम लग गया है। क्योंकि राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच समझौता हो गया है और इसके कारण राजस्थान के 13 जिलों को इसका फायदा होगा। राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा और मध्यप्रदेश सीएम मोहन यादव ने दिल्ली में केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के सामने MOU को साइन करके प्रदेश के लोगों को बड़ा तोहफा दिया है।
यह भी पढ़ें:Valentine Day Jaipur Places: जयपुर में यहां करे राजस्थानी स्टाइल में रोमांस, शाही खातिरदारी भी होगी
पूर्वी राजस्थान के 13 जिले करौली, धौलपुर, भरतपुर, दौसा, झालावाड़, बारां, कोटा, बूंदी, सवाई माधोपुर, अलवर, जयपुर, अजमेर और टोंक में पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही 2 लाख 80 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई के लिए पानी भी मिलेगा। राजस्थान और मध्य प्रदेश के कुल 26 जिलों को इसका सीधा फायदा होगा। इस योजना से राजस्थान और मध्यप्रदेश के 13-13 जिलों में पानी की जो गंभीर समस्या थी उससे समाधान मिलेगा।
22 लाख किसान परिवारों को सिंचाई जल और राज्य की करीब 40 फिसदी आबादी को पेयजल उपलब्ध हो सकेगा। केंद्र सरकार ने साल 2022 को पार्वती, कालीसिंध, चंबल लिंक प्रोजेक्ट को म्त्ब्च् के साथ एकीकृत करने के प्रस्ताव को प्राथमिकता वाली लिंक परियोजना का आगाज किया था।
यह भी पढ़ें:Valentines Day Jaipur Oyo Room: जयपुर के Oyo Hotel में ऐसे करें वैलेंटाइन डे का इंतजाम
कांग्रेस और बीजेपी इस मामले को लेकर राजनीति करते हुए एक दूसरे पर पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना को अटकाने के आरोप लगते रहे है। लेकिन भजनलाल सरकार बनते ही सबसे पहले इस परियोजना को मंजूरी दिलाई और इसके बाद इस पर राजनीति होना बंद हो जाएगा। इस परियोजना को मंजूरी दिलाने का श्रेय केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत का जाता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…