जयपुर। विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने की तिथि करीब आते ही दावेदारों की भी धड़कन बढ़ गई है। भाजपा के दावेदारों को जहां अपनी पहली सूची आने का इंतजार है। वहीं कांग्रेस भी सूची जारी करने की तैयारी में जुटी हुई है। पीएम मोदी की मौजूदगी में रविवार देर रात तक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक चली। इस बैठक में राजस्थान व छत्तीसगढ़ चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवारों पर चर्चा हुई।
यह भी पढ़े: इंतजार खत्म,463 अभ्यर्थियों को Fire main भर्ती में पोस्टिंग
माना जा रहा है कि भाजपा जल्द ही राजस्थान में चुनावी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी। इस लिस्ट में ए और डी यानी सबसे कठिन और आसान सीटों के टिकटार्थियों की घोषणा की जाएगी। बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के आलावा प्रदेश के नेता शामिल हुए।
यह भी पढ़े: Elections 2023: टोंक में ये मुस्लिम नेता छुड़ाएगा पायलट के छक्के !
सूत्रों के अनुसार चुनाव समिति की बैठक में करीब 65 नामों पर चर्चा हुई है और 40 नामों के आसपास सहमति बनी है। पहली सूची में भाजपा के दिग्गज नेताओं के नाम शामिल हैं। साथ ही जिन सीटों पर पार्टी बीते 3 चुनाव नहीं जीत पाई है, वहां के उम्मीदवारों के नाम भी इस सूची में देखे जा सकते हैं। राजस्थान भाजपा की पहली सूची आज-कल में जारी हो सकती है। जबकि एक चर्चा यह भी है कि पहली सूची 5 अक्टूबर के बाद जारी होगी, क्योंकि इस दिन प्रधानमंत्री मोदी का राजस्थान दौरा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने श्राद्ध खत्म होने के बाद पहली सूची जारी करने की बात रखी।
यह भी पढ़े: Elections 2023: राजस्थान की राजनीति में साइलेंट किलर का खतरा!
राजस्थान में भी एम पी का फॉर्मूला अपनाया जा सकता है,प्रदेश में कई सांसदों और केंद्रीय मंत्रियों को चुनावी समर में उतारा जा सकता है चर्चा है कि राज्यसभा सांसद डॉ. किरोड़ीलाल मीणा को सवाई माधोपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ाया जा सकत है केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सामने सरदारपुरा से लड़ाया जा सकता है। केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश चौधरी के सामने बायतू से मैदान में उतारा जा सकता है। झुंझुनूं सांसद नरेंद्र खीचड़ मंडावा से रीटा चौधरी के सामने चुनाव लड़ सकते हैं।
यह भी पढ़े: Today Petrol-Diesel Price Jaipur: हड़ताल के बीच आज 02 अक्टूबर को ये हैं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
इसके अलावा प्रदेश के दिग्गज भाजपा नेताओं के नाम करीब-करीब तय माने जा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को झालरापाटन, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ को चुरू, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनियां को आमेर, प्रवक्ता रामलाल शर्मा को चौमूं से चुनाव लड़ाया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बैठक में कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हुई है। इनमें अजमेर साउथ से अनीता भदेल, पुष्कर से सुरेश रावत, नोखा से बिहारी लाल बिश्नोई, आहोर से जगन सिंह, जालौर से जोगेश्वर गर्ग, भीनमाल से पूराराम चौधरी, पिंडवाड़ा से हेमाराम गरासिया, नवलगढ़ से विक्रम जाखल, झुंझुनूं से राजीव चौधरी गुड्डू, डीडवाना से ओमदास महाराज, लक्ष्मणगढ़ से सुभाष महरिया, खेतड़ी से धर्मपाल गुर्जर, कोलायत से देवीसिंह भाटी के नाम पर विचार किया जा सकता है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…