200 विधानसभा सीटों वाले राजस्थान में इन दिनों सियासी पारा चढ़ा हुआ है. राजस्थान में एक विधानसभा सीट ऐसी भी है जहां 56 साल से कोई भी विधायक लगातार चुनाव नहीं जीत सका. आप सोच रहे होंगे कि राजस्थान में भला यह कौनसी विधानसभा सीट है तो आइए आपको विस्तार से बताते हैं.
Rajasthan Assembly Election 2023 में Congress और BJP के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. Rajasthan Election में एक सीट ऐसी भी है जो चर्चा का विषय बनी हुई है. यह सीट है डीडवाना विधानसभा. Deedwana Assembly में बीते 56 साल में कोई भी विधायक वापसी नहीं कर सका.
Deedwana Assembly क्षेत्र कुचामन जिले के अंतर्गत आता है. यहां अब तक 15 बार विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस दौरान इस सीट से मथुरादास माथुर, उम्मेद सिंह राठौड़, यूनुस खान, मोतीलाल चौधरी, चेनाराम, भंवराराम, रूपाराम डूडी, चेतन डूडी आदि विधायक बने. 1962 में मोतीलाल दोबारा विधायक बनने में सफल रहे थे. उनके बाद से अब तक 56 साल में कोई भी यह कारनामा दोहरा नहीं सका.
Rajasthan Assembly Election 2023 में Deedwana Assembly में इस बार मुकाबला त्रिकोणीय है. साल 2018 में कांग्रेस ने इस सीट से चेतन डूडी को उतारा था और वे जीतने में सफल रहे थे. एक बार फिर इस सीट से कांग्रेस ने चेतन को ही उम्मीदवार बनाया है. जबकि भाजपा ने जितेंद्र सिंह को उतारा है. वहीं भाजपा से बगावत कर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे यूनुस खान भी मैदान में है.
चेतन डूडी, जितेंद्र सिंह जोधा और यूनुस खान के Deedwana Assembly सीट से चुनाव लड़ने से मुकाबला रोचक हो गया है. चेतन डूडी इस सीट से दोबारा जीतकर बीते 56 साल के इतिहास को बदलना चाहेंगे. जबकि यूनुस और जितेंद्र सिंह भी अपनी-अपनी जीत के दावे करते हुए नजर आ रहे हैं.
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…