जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव में दोनों ही पार्टियों की ओर से आधिकारिक सीएम फेस घोषित नहीं किया गया है। लेकिन इस बीच अलवर सांसद और तिजारा से भाजपा प्रत्याशी बाबा बालक नाथ का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंत्री कह रहे हैं। ऐसे मे एक बार फिर राजस्थान विधानसभा चुनाव के बीच बीजेपी में सीएम फेस को लेकर सियासी मुद्दा उठा है। पिछले एक साल से बीजेपी में सीएम फेस को लेकर कई नेताओं के बयान सामने आए हैं, लेकिन अब चुनाव के दौरान दो बड़े नेताओं ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को सीएम फेस बताया है। इससे पार्टी की गुटबाजी को एक बार फिर हवा मिल गई।
वसुंधरा राजे को बताया भावी मुख्यमंत्री
तिजारा से भाजपा प्रत्याशी व सांसद महंत बालकनाथ और बहरोड़ से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत यादव ने वसुंधरा राजे को भावी मुख्यमंत्री बताया है। उन्होंने कहा, हमारा नेतृत्व करने वाली नेता वसुंधरा राजे हैं। यादव ने कहा कि इनको मुख्यमंत्री बना दिया तो थारो भाई डंका की चोट पर मंत्री बनेगो, पर बनूंगा तब ही जब ये बनेंगे। ये ना बनी तो मैं नहीं बन पाऊंगा। इस दौरान बीजेपी प्रत्याशियों ने बहरोड़ के विधायक और कांग्रेस सरकार पर भी निशाना साधा। दअसल बहरोड़ में भाजपा प्रत्याशी डॉ. जसवंत यादव की नामांकन सभा का आयोजन किया गया था। इसमें मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे थी। महंत बालकनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में राजे को राजस्थान की पूर्व और आने वाले भविष्य की मुख्यमंत्री बताया। उन्होंने कहा, मैं संकल्प दोहराने आया हूं कि जो अधर्म बहरोड़ में फैला है, ऐसे अधर्मी व्यक्ति को बहरोड़ की जनता ऐसी पटखनी देगी कि उनकी आने वाली पीढ़ियां सरपंच का चुनाव लड़ने से डरेगी। इस बयान के बाद से फिर राजस्थान की राजनीति में कई सवाल खड़े हो गए।
ये भी पढ़े : CBSE Board Exam 2024: लग जाइए तैयारी में CBSE 10वीं और 12वीं एग्जाम की डेटशीट जारी