Rajasthan Chunav: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 में रिकॉर्डतोड़ मतदान हुआ है. शनिवार को 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों के लिए मतदान किया गया. बता दें कि मतदान का आंकड़ा 74 फीसदी को पार कर गया है. राजस्थान में रिकॉर्ड 74.13 फीसदी मतदान हुआ है.
होम वोटिंग-डाक पत्र को मिलाकर बढ़ा आंकड़ा
राजस्थान में होम वोटिंग और डाक पत्र को मिलाकर आंकड़ा 74.96 फीसदी हो गया है. साल 2018 के चुनाव में हुए मतदान से यह आंकड़ा आगे निकल गया है. साल 2018 के चुनाव में प्रदेश में 74.06 फीसदी मतदान हुआ था. इस आंकड़े को इस बार मतदाताओं ने तोड़ दिया है.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Election Polling Updates: कहीं बहिष्कार तो कहीं चली गोली, ऐसा है चुनाव का हाल
2013 में हुई थी 75 फीसदी से ज्यादा वोटिंग
साल 2023 के मतदान प्रतिशत ने साल 2018 के आंकड़े को तोड़ दिया है हालांकि साल 2013 में हुई रिकॉर्ड वोटिंग का आंकड़ा टूट नहीं पाया है. बता दें कि साल 2013 में राज्य में 75.04 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई थी. 10 साल बाद भी यह आंकड़ा टूट नहीं पाया है.
किसकी बनेगी सरकार
राजस्थान में एक बार फिर से सत्ता बदलने के आसार नजर आ रहे हैं. साल 1993 से लेकर अब तक राज्य में कोई भी पार्टी अपनी सरकार लगातार दूसरी बार नहीं बना सकी है. हालांकि जब भी प्रदेश में पहले के चुनाव की तुलना में अधिक वोटिंग हुई है. तब भारतीय जनता पार्टी ने सरकार बनाई है. इस बार भी बीते चुनाव के मुकाबले वोटिंग ज्यादा हुई है. अब देखना होगा कि प्रदेश में सत्ता में कांग्रेस वापसी करेगी या भाजपा का शासन होगा.
यह भी पढ़ें: Rajasthan Chunav Live: मंत्री रामलाल जाट पर हमला, बुजुर्ग ने फेंका पत्थर, देखें Video
3 दिसंबर को आएंगे नतीजे
Rajasthan Chunav में सफलतापूर्वक और शांतिपूर्ण मतदान होने के बाद अब लोगों को परिणाम का इंतजार है. चुनाव आयोग द्वारा चुनाव के नतीजे 3 दिसंबर को जारी किए जाएंगे. बता दें कि राजस्थान के साथ ही इसी दिन मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलांगना चुनाव के परिणाम भी घोषित किए जाएंगे.