जयपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव (assembly elections) के लिए अब तक राज्य में 1079 उम्मीदवारों ने 1462 नामांकन पत्र भरे हैं। प्रदेश में अब तक हुए नामांकन में 200 से ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों ने ब्यौरा दिया है, जो उम्मीदवार आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं। उनकी ये संख्या 6 नवम्बर को नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन बाद ओर बढ़कर सामने आ सकती है।
खैर अब ये कोई पहली बार नहीं है जब उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले सामने आए हों। कहने को नियम कितने भी सख्त हो गए हैं, सभी पार्टियों द्वारा कई मौकों पर दागी उम्मीदवारों पर दांव चल ही दिया जाता है इसके अपने सियासी मायने रहते हैं, कभी जाति तो कभी दूसरे कारणों की वजह से ऐसे प्रत्याशियों को चुनावी मैदान में उतारने का फैसला किया जाता है। इस रेस में दोनों कांग्रेस और बीजेपी समान रूप से आगे रहती हैं। दूसरे छोटे दल भी ऐसे नेताओं को मौका देते रहते हैं।
बहरहाल राजस्थान चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस द्वारा कई उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है। रविवार को कांग्रेस की छठी सूची भी आ गई है। वहीं बात करें तो शनिवार को 544 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया यह इस बार एक दिन में नामांकन की सबसे बड़ी संख्या है। निर्वाचन विभाग के अनुसार राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को नामांकन के पांचवें दिन 191 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 544 उम्मीदवारों ने 737 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। अब चुनाव आयोग ने इस बीच एक बड़ी जानकारी दी है। जिन प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया है, उनमें दर्ज आपराधिक मामले वाले सभी उम्मीदवारों को अब सी-1 फॉर्म भरना पड़ेगा। और अपराध की जानकारी समाचार पत्रों और टीवी चैनलों के माध्यम से तीन बार प्रकाशित और प्रसारित करके सार्वजनिक करनी होगी।
प्रदेश में अब तक हुए नामांकन में 200 से ज्यादा आपराधिक रिकॉर्ड वाले प्रत्याशियों में मंत्री परसादी लाल मीणा, विश्वेंद्र सिंह, भंवर सिंह भाटी, भजनलाल जाटव, रामलाल जाट, कालीचरण सराफ, मदन दिलावर, दीया कुमारी, डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, जोगेश्वर गर्ग, डॉ. शैलेश सिंह, हेमसिंह भड़ाना, कैलाश वर्मा, विजय बैंसला, शत्रुघ्न गौतम, ओमप्रकाश हुड़ला, मुकेश भाकर, राजेंद्र सिंह बिधूड़ी, रामनिवास गावड़िया, बलवान पूनिया, पेमाराम, पुष्पेंद्र भारद्वाज, रफीक खान, मनीष यादव, जुबेर खान, रोहित बोहरा, भवानी सिंह राजावत, मदन राठौड़, बालमुकुंदाचार्य, जितेंद्र गोठवाल, चंद्रकांता मेघवाल, बलजीत यादव, रालोपा के हनुमान बेनीवाल ने नामांकन में आपराधिक रिकॉर्ड से सम्बन्धित ब्यौरा दिया है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…