जयपुर। Jaipur News : राजस्थान की राजधानी जयपुर में 1 अगस्त को हुई भारी बारिश से शहर के हालात खराब हो गए थे जो अभी तक नहीं सुधर पा रहे हैं। एक अगस्त को ही भारी बारिश के चलते राजस्थान विधानसभा के पास ज्योति नगर थाने वाले तिराहे (Jyoti Nagar Police Station) पर सड़क धंसने से गड्ढा हो गया था, जिसको प्रशासन द्वारा बेरिकेड्स व मिट्टी के कट्टे लगाकर कवर कर दिया गया। हालांकि, इस गड्ढे को ठीक करने के लिए काम भी किया गया, परंतु एक उसी गड्ढे के पास सीवेज जाम होने का फैल गया जो अभी तक निपट नहीं पा रहा है।
राजस्थान विधानसभा (Rajasthan Assembly) के पास हुए इस गड्ढे के पास जाम हुई सीवेज लाइन (Jyoti Nagar Sewer Line Blockage) के मेन हॉल से लगातार 5 दिन से गंदा पानी रहा है। इसी सीवेज लाइन के मेन हॉल के पास ट्रैफिक पुलिस चौकी भी है जहां तैनात पुलिसकर्मियों की भी गंदगी व बदबू के चलते हालत खराब हो रही है जिसके बावजूद वो ड्यूटी कर रहे हैं। इतना नहीं बल्कि इस रास्ते से गुजरने वाले प्रत्येक राहगीर व यात्रियों की भी बदबू से हालत खराब हो जाती है।
यह भी पढ़ें: घर में AC है तो 50 पौधे लगाने होंगे, बाइक और कार मालिकों को भी दिया सरकार ने टारगेट
राजस्थान विधानसभा के पास ही नहीं बल्कि सीवेज लाइन जाम (Sewer Line Blockage In Jaipur) होने से सड़कों पर गंदा पानी बहने का काम लगभग पूरे शहर में हो रहा है। अरण्य भवन से मालवीय नगर जाने वाली सड़क पर झालाना में सीवेज जाम होना आम बात है। वहीं, मालवीय नगर में केलगिरी सर्किल पर भी सीवेज लाइन जाम हो चुकी है जहां गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है और बालाजी मोड़ तथा जवाहर सर्किल की तरफ जाने वाले लोगों की गंदगी व बदबू से हालत खराब हो रही है।
झुंझुुनूं और खींवसर में बदली हवाः- भजनलाल शर्मा भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को…
Government Higher Secondary School Raholi: पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय राहोली प्रधानाचार्य डाॅ.योगेन्द्र सिंह नरूका…
जयपुर। राजस्थान की फेमस सांभर झील (Sambhar Lake) नमक उद्योग के लिए विश्वभर में मशहूर…
Rajasthan By Election 2024: राजस्थान में होने जा रहे उपचुनाव में दौसा सीट सबसे अहम…
Rajyavardhan Singh Rathore News :जयपुर। कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आज भाजपा प्रदेश…
CM Bhajanlal Sharma News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) और मुख्यमंत्री…