जयपुर। Rajasthan Assembly Question : इस समय राजस्थान विधानसभा चल रही है। आज 2 अगस्त को भी सदन की कार्यवाही जारी रहेगी जिसमें रविन्द्र सिंह भाटी, रूपिन्द्र सिंह कुन्नर, कैलाश चन्द वर्मा, भगवाना राम सैनी और नौक्षम चौधरी अपने मुद्दे उठाएंगे। आज विधानसभा में जो भी कार्यवाही होने वाली वाली है उसकी सूची इस प्रकार है…
पृथक सूची में प्रविष्ट प्रश्न पूछे जायेंगे एवं उनके उत्तर दिये जायेंगे।
(I) राजस्थान विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम-131 के अन्तर्गत ताराचन्द जैन, सदस्य, विधान सभा, नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर से नगर निगम उदयपुर को हस्तांतरित योजनाओं में तत्कालीन आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों द्वारा कथित अनियमितताओं की जांच एवं कार्यवाही के संबंध में स्वायत्त शासन राज्य मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
(II) राजस्थान विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम-131 के अन्तर्गत फूल सिंह मीणा, सदस्य, विधान सभा, विधान सभा क्षेत्र उदयपुर ग्रामीण की ग्राम पंचायत जावर के खनन प्रभावित क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण देकर रोजगार प्रदान कराने के संबंध में खान मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
(III) राजस्थान विधान सभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधी नियमों के नियम-131 के अन्तर्गत श्री रतन देवासी, सदस्य, विधान सभा, जोधपुर स्थित “राईका बाग” रेलवे स्टेशन का नाम त्रुटिवश “राई का बाग” लिखे जाने से उत्पन्न स्थिति के संबंध में राजस्व मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे।
यह भी पढ़ें: Supreme Court का बड़ा फैसला, अब राज्य सरकारें तय करेंगी SC में जातियों का आरक्षण कोटा
वार्षिक प्रतिवेदन
सुरेश सिंह रावत, जल संसाधन मंत्री, बाँध सुरक्षा अधिनियम, 2021 की धारा-45 (1) के अन्तर्गत राज्य बाँध सुरक्षा संगठन का द्वितीय वार्षिक प्रतिवेदन वर्ष 2023-24, सदन की मेज पर रखेंगे।
हमीर सिंह भायल, सभापति, याचिका समिति, 2024-25, समिति के निम्नांकित प्रतिवेदनों का उपस्थापन करेंगे:-
1. जल संसाधन विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में प्रथम प्रतिवेदन;
2. चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में द्वितीय प्रतिवेदन;
3. उच्च शिक्षा विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में तृतीय प्रतिवेदनः
4. परिवहन विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में चतुर्थ प्रतिवेदन;
5. सार्वजनिक निर्माण विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में पंचम प्रतिवेदन,
6. नगरीय विकास विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में षष्ठम प्रतिवेदनः
7. सिंचाई विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में सप्तम प्रतिवेदनः एवं
8. चिकित्सा शिक्षा विभाग से संबंधित समिति को प्राप्त याचिकाओं के संबंध में अष्ठम प्रतिवेदनः
(1) रविन्द्र सिंह भाटी, सदस्य, विधान सभा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाबराऊ उपखण्ड रामसर में शिक्षकों की नियुक्ति के संबंध में एक याचिका का उपस्थापन करेंगे।
(11) रूपिन्द्र सिंह कुन्नर, सदस्य, विधान सभा, ग्राम पंचायत सतीरामपुर पंचायत समिति डूंगरपुर में पावर हाउस से जाहेला फला मरता/बदा के घर के पीछे गुमान्पुरा मेन रोड़ तक नवीन डामर सड़क निर्माण की स्वीकृति के संबंध में एक याचिका का उपस्थापन करेंगे।
(III) कैलाश चन्द वर्मा, सदस्य, विधान सभा, बगरू विधान सभा क्षेत्र स्थित नन्दपुरी चौराहे से जगतपुरा तक सेक्टर रोड को अनुमोदित योजनानुसार 80 फीट किये जाने के संबंध में एक याचिका का उपस्थापन करेंगे।
(IV) भगवाना राम सैनी, सदस्य, विधान सभा, विधान सभा क्षेत्र उदयपुरवाटी के गुढ़ा गौड़जी में उपखण्ड कार्यालय खोलने के संबंध में एक याचिका का उपस्थापन करेंगे।
(V) नौक्षम, सदस्य, विधान सभा, कामां में अवैध खनन पर अंकुश लगाये जाने के संबंध में एक याचिका का उपस्थापन करेंगी।
राज्य में पेयजल की स्थिति पर अग्रेतर विचार किया जाएगा।
राज्य में बिजली की स्थिति पर विचार किया जाएगा।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…