Rajasthan Bajari Rates 2024: राजस्थान में बजरी को लेकर एक बार फिर हाहाकार मचने वाला है क्योंकि पिछले महीने नीलामी के बाद कंपनियों ने पैसा जमा नहीं करवाया है। इसके कारण सरकार को बड़ा झटका लगा है। इन ब्लॉक को जिन कंपनियों ने नीलामी में खरीदा था उनमें से अब आधे ब्लॉक भी कंपनियां लेने में ज्यादा उत्साह नहीं दिखा रही है। इसी के चलते नीलामी के 15 दिन बाद भी कंपनियों ने ऑक्शन राशि का 40 फीसदी पैसा जमना करवाना था जो नहीं अभी तक नहीं करवाया है। देरी के बाद भी विभाग इन कंपनियों को पैसा जमा करवाने के लिए अतिरिक्त समय देने पर विचार कर रहा है। इसके साथ ही विभाग सेकंड लोवर बोलीदाता को ब्लॉक आवंटित करने पर भी विचार कर रहा है।
निलामी 700 करोड़ से ज्यादा
खान विभाग ने भीलवाड़ा और सिरोही जिले में 7-7 ब्लॉक के लिए ऑनलाइन नीलामी करी और इसके बाद सूत्रों के मुताबिक भीलवाड़ा के 7 ब्लॉक की नीलामी राशि 500 करोड़ रुपए रही, जबकि सिरोही के सातों ब्लॉक की नीलामी 120 करोड़ रुपए से ज्यादा की रही थी। सात ब्लॉक खरीदे उनमें से केवल 2 ही कंपनियों ने निर्धारित राशि का पैसा जमा करवाया है। जबकि 5 कंपनियों ने नीलामी राशि का निर्धारित पैसा जमा नहीं करवाया।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Mandi Bhav 13 April 2024: सरसों और चने में रहेगी सबसे ज्यादा मंदी, जानें आज के ताजा मंडी भाव
सरकार को बड़ा झटका
इन सभी ब्लॉक की नीलामी 27 मार्च को हुई थी। इसमें सबसे महंगा ब्लॉक भीलवाड़ा का था, जिस पर एक कंपनी ने 170 करोड़ रुपए की बोली लगाई। सभी ब्लॉक की नीलामी से राज्य सरकार को 200 करोड़ रुपए मिलने थे, लेकिन कंपनियों के द्वारा पैसा नहीं जमा करवाने से सरकार को कुछ नहीं मिला।
बजरी का संकट भी बढ़ने लगा
प्रदेश में लंबे समय से बजीर को लेकर जबरदस्त मारामारी देखने को मिल रही थी और इन ब्लॉक की निलामी से राहत मिलने के आसार थे। लेकिन कंपनियों ने जो फैसला किया इसके कारण आने वाले दिनों बजरी का संकट गहरा सकता है और बजरी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा।