जयपुर। राजस्थान में BJP सरकार आते ही 18 दिन की छुट्टियों की घोषणा हो चुकी है जिससें कर्मचारियों की मौज हो गई। ये छुट्टियां बैंकों समेत कई सरकारी संस्थान के लिए निर्धारित की गई है। बैंको की ऑनलाइन बैंकिंग सेवाएं ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। ग्राहक इन सर्विसेज के जरिए अपने बैंकिंग कार्य कर सकते हैं। दिसंबर महीने की इन छुट्टियों (18 Days Holiday in December) में कुछ राज्यों की स्थापना दिवस घोषित की छुट्टियां भी शामिल हैं। इनमें क्रिसमस से लेकर गोवा के स्वतंत्र होने के दिन की छुट्टी भी शामिल है। दिसंबर महीने में रविवार समेत ये छुट्टियां भी शामिल है। हालांकि, बैंकिंग सेक्टर की बात करें तो उसें दिसंबर माह में पूरे 18 दिन की छुट्टियां हैं। तो आइए जानते हैं किस तारीख को किस कारण से छुट्टी है-
यह भी पढ़ें : वसुंधरा राजे का 1800 करोड़ का सपना अब होगा पूरा, द्रव्यवती नदी के आएंगे अच्छे दिन
1. 1 दिसंबर (शुक्रवार): राज्य स्थापना दिवस/स्वदेशी आस्था दिवस की वजह से नगालैंड व अरुणाचल प्रदेश बैंक बंद।
2. 3 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश।
3. 4 दिसंबर (सोमवार): संत फ्रांसिस जेवियर का पर्व की वजह से गोवा में बैंक बंद।
4. 9 दिसंबर (शनिवार): सेकेंड शनिवार का अवकाश।
5. 10 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक आवकाश
6. 12 दिसंबर (मंगलवार): पो-तोगन नेंगमिंजा संगमा की वजह से मेघालय में बैंक बंद।
7. 13 दिसंबर (बुधवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद।
8. 14 दिसंबर (गुरुवार): लुसुंग/नामसूंग- सिक्किम में बैंक बंद।
9. 17 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
10. 18 दिसंबर (सोमवार): यू सोसो थांम की पुण्यतिथि, मेघालय में बैंक अवकाश।
11. 19 दिसंबर (मंगलवार): गोवा मुक्ति दिवस, गोवा में बैंक अवकाश।
12. 23 दिसंबर (शनिवार): चौथे शनिवार को अवकाश
13. 24 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश
14. 25 दिसंबर (सोमवार): क्रिसमस की वजह से सभी राज्यों में बैंक बंद।
यह भी पढ़ें : वसुंधरा राजे को ये 5 कारण बनाते हैं राजस्थान के CM पद का दावेदार
15.26 दिसंबर (मंगलवार): क्रिसमस सेलिब्रेशन- अरुणाचल प्रदेश, मिजोरम, मेघालय में बैंक बंद।
16. 27 दिसंबर (बुधवार): क्रिसमस- अरुणाचल में बैंक बंद।
17. 30 दिसंबर (शनिवार): यू कियांग नांगबाह- मेघालय में बैंक बंद।।
18. 31 दिसंबर (रविवार): साप्ताहिक अवकाश।