जयपुर। भाजपा ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस की सभा को फ्लॉप बताया। उन्होने कहा कि उनकी सरकार में महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार पर कोई बयान देते तो बेहतर था। बता दे कि शनिवार को राजधानी जयपुर में कार्यकर्ता सम्मेलन के जरिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर महिला आरक्षण समेत अन्य कई मुद्दों को लेकर केंद्र कर निशाना साधा था।
यह भी पढ़े: Elections 2023: साढ़े चार साल बाद गुलाबी नगरी में मोदी,परिवर्तन का करेगें आगाज
इसका जोरदार पलटवार करते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है कि लोकसभा व राज्यसभा में महिलाओं के लिए 33% रिजर्वेशन देने वाला नारी शक्ति वंदन विधेयक पारित हुआ लेकिन दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी इसे भी अब राजनीति के चश्मे से देख रहे हैं। ओबीसी समुदाय के कथित पैरोकार बने राहुल गांधी यह कैसे भूल गए हैं कि काका कालेलकर कमीशन की रिपोर्ट को दबाना हो या फिर मंडल आयोग की सिफारिशों को रोकना, कांग्रेस ने हमेशा ओबीसी समाज का अपमान किया है।
यह भी पढ़े: Assembly Elections 2023: वसुंधरा का अंतिम ऐलान, राजस्थान ही है उनकी मंजिल
ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा भी कांग्रेस ने नहीं,बल्कि साल 2018 में मोदी सरकार ने दिया था। उन्होने कहा कि राहुल गांधी भाषण में खड़गे जी,मुख्यमंत्री जी,अशोक जी, कर रहे थे उससे बेहतर होता है कि वो उनकी सरकार में महिलाओं के ऊपर हुए अत्याचार पर कोई बयान देते। हनुमानगढ़ में जिस बहन के साथ दुष्कर्म हुआ और उसने आत्महत्या कर ली उस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए थाने के बहार धरने पर बैठते। उस पीड़िता परिवार के बारे में व उन्हें न्याय दिलाने को लेकर उन्होंने दो शब्द भी नहीं बोला। कोटड़ी की बच्ची के साथ जो हुआ,उस पर भी वो कुछ बोलते या फिर खाजूवाला प्रकरण पर कुछ कहते तो प्रदेश की जनता उन्हें सुनती। उनका मानसिक स्तर कैसा है,इसके बारे में किसी को कुछ बताने की जरूरत नहीं है। सभी उनके बारे में जानते हैं। इधर,नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बयान जारी कर कहा कि कांग्रेस ने आज एक बार फिर सभा करके देश को बांटने की निम्न स्तर की राजनीति की है।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…