Rajasthan BJP Working Committee Meeting : आज भारतीय जनता पार्टी की राजस्थान इकाई की वृहद प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की जा रही है। इस बैठक में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई सारे बड़े नेता शामिल हो रहे हैं। इस बैठक का आयोजन सीतापुरा स्थित जेईसीसी सभागार में किया जा रहा है। इस कार्यसमिति में पंचायत राज के जनप्रतिनिधि, निकाय जनप्रतिनिधि, सांसद, विधायक, मंत्री, मुख्यमंत्री और प्रदेश पदाधिकारियों समेत 8000 से ज्यादा भाजपा कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
केंद्र सरकार में 4 सांसदों का स्वागत
सीपी जोशी ने कहा कि 2 सत्रों में होने वाली वृहद कार्यसमिति की बैठक के दौरान राज्य से केंद्र सरकार में मंत्री बने 4 सांसदों का स्वागत किया जा रहा है। इसी के साथ ही भाजपा की आगामी कार्य योजना का खाका बनाया जा रहा है। इस बड़ी बैठक में केंद्र की तरफ से कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव दुष्यंत गौतम उपस्थित हो रहे हैं।
कांग्रेस पर लगाया गुमराह करने आ आरोप
इसी दौरान सीपी जोशी ने पिछली कांग्रेस की गहलोत सरकार पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ERCP को लेकर जनता को गुमराह करने का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि पहले एमपी के साथ कोई समझौता नहीं था। पिछली सरकार अपने स्तर पर निर्णय लेकर जनता को गुमराह कर रही थी।
हर घर पहुंचेगा पीने का शुद्ध पानी
सीपी जोशी ने यह भी कहा कि राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री से मिलकर इस बारे में समझौता (OMU) किया और अब इस योजना को मूर्त रूप देने के लिए काम शुरू कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक घर तक पीने का शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए सरकार ने बजट में व्यापक योजना का प्रावधान किया है। 20300 करोड़ रुपये की 6 बड़ी पेयजल योजनाओं को इसमें शामिल किया गया है। यह योजना शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए एक वरदान साबित होगी।