Rajasthan Budget 2024: आज मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जोधपुर दौरे पर है और एम्स के चौथे दीक्षांत समारोह में शिरकत की है। इसके साथ ही केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी मौजूद रहें और खबर यह सामने आ रही है कि AIIMS in Jaipur जयपुर को भी एम्स की सौगात दी जा सकती है।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024 में होगा बड़ा ऐलान! इन 40 विभागों में होगी बंपर भर्तियां
चिकित्सा विभाग की तरफ से एम्स को लेकर प्रस्ताव केंद्रीय मंत्री को दिया जा सकता है। (Rajasthan Budget 2024) इसके लिए RUHS परिसर में जमीन तलाशी जा सकती है। AIIMS in Jaipur जयपुर को लेकर पीएम मोदी भी बहुत ज्यादा उत्साहित है और ऐसे में जयपुर में एम्स का आना जयपुर वासियों के लिए बड़ी राहत भरी बात होगी।
सीएम और डिप्टी सीएम जयपुर से
इस बार बीजेपी ने सीएम और डिप्टी सीएम का चुनाव जयपुर जिले से करके सबको हैरान किया है। (Rajasthan Budget 2024) इसी वजह से जयपुर वासियों को भी उम्मीद है की सीएम जयपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंग और जो भी उनसे बनेगा वह करेंगे। AIIMS in Jaipur चिकित्सा के क्षेत्र में जयपुर में दूर—दूर से लोग आते है और एम्स के आने से लोगों को अच्छा इलाज मिल सकेगा।
यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2024-25 से पहले भजनलाल सरकार को तोहफा, मिले इतने ₹करोड़
जनसंख्या के हिसाब से भी जरूरत
जयपुर की जनसंख्या तेजी से बढ़ी है और सवाई मानसिंह अस्पताल पर सारा बोझ है। (Rajasthan Budget 2024) ऐसे में अगर एम्स जयपुर में आता है तो इसका फायदा ज्यादा होगा। एम्स को लेकर pm मोदी ने बहुत ज्यादा काम किया है और जयपुर राजस्थान की राजधानी है तो एम्स का खुलना भी जरूरी है।