Rajasthan Budget 2024: राजस्थान की ‘भजनलाल सरकार’ ने पूर्व की ‘गहलोत सरकार’ को बड़ा झटका दिया हैं। दरअसल, गहलोत सरकार ने बजट सत्र 2023-24 में पशु मित्र योजना के तहत पशु मित्रों को लगाने की घोषणा की थी। इस घोषणा के तहत पशु मित्रों की नियुक्ति तो कर दी गई, लेकिन उन्हें बीते तीन महीनों से मानदेय प्राप्त नहीं हो रहा हैं। यही नहीं, उनका मासिक वेतन भी अभी तक तय नहीं किया गया हैं। ऐसे में पशु मित्रों की चिंता बढ़ने लगी हैं।
भजनलाल सरकार की अनदेखी मानो या फिर व्यस्तता, लेकिन इसने अब पशु मित्रों को वेतन और मानदेय नहीं मिलने के चलते चिंता में डाल दिया हैं। इन सब के बीच अब पशु मित्र यूनियन (Animal Friends Union) ने सांचौर द्वारा जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया हैं। जिसमें बताया गया है कि सांचौर जिले में पशु मित्रों की नियुक्ति बजट घोषणा वर्ष 2023-24 के अंतर्गत की गई थी। वहीं, 15 नवंबर 2023 को पशु मित्रों को राजकीय सेवा में नियुक्ति भी दे दी गई थी।
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2024 के बाद जगमग करेगा सांगानेर रेलवे स्टेशन, देखें Viral Look
ज्ञापन में बताया गया है कि ‘जिन पशु मित्रों को वेतन नहीं मिल रहा हैं, उनमें डिग्री धारी पशु चिकित्सक तथा डिप्लोमा धारी पशु कंपाउंडर भी शामिल हैं।’ कलेक्टर को बताया गया है कि सरकार की ओर से पशु मित्रों का वेतन निर्धारण नहीं किया गया है और उन्हें किसी भी तरह का पारिश्रमिक नहीं मिला हैं।’
यह भी पढ़े: Rajasthan Budget 2024 से होगा सांगानेर रेलवे स्टेशन का उद्धार, भजनलाल सरकारका बड़ा दाव
उन्होंने बताया कि टीकाकरण का मात्र ₹8 दिया जाता है। इसमें फील्ड में आने-जाने के लिए वाहन का पेट्रोल खर्चा भी नहीं निकलता हैं। इसको लेकर पशु मित्र यूनियन सांचौर के पशु मित्रों द्वारा जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया है। अब देखना होगा कि ‘भजनलाल सरकार’ इस पूरे मामले पर कब तक संज्ञान लेती हैं।
Jaipur News : जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) के निर्देश पर…
Madan Rathore News : जयपुर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ (Madan Rathore) आज (गुरूवार) श्रीगंगानगर…
जयपुर। Sas Ki Sas Banungi Main : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपनी कई खूबियों की…
Kirodi Meena News : राजस्थान में जहां एक ओर उपचुनावों के नतीजे आने वाले हैं।…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग…
Hanuman Beniwal News : जयपुर। राजस्थान में 7 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे है,…