जयपुर। Rajasthan Budget 2024 : राजस्थान में विधानसभा की 5 सीटों पर उपचुनाव होने जा रहे हैं। वहीं, बजट 2024 भी पेश किया जा रहा है। इसको लेकर बीजेपी पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को साथ लेकर जबरदस्त रणनीति बनाने जा रही है। इसकी झलक राजस्थान बजट 2024 में देखने को मिलेगी, क्योंकि इसमें पूर्व सीएम द्वारा घोषित कई प्रोजेक्ट्स को फिर से गति देने को लेकर ऐलान किया जा सकता है। उप चुनावों में वसुंधरा राजे का साथ लेने के लिए सीएम भजनलाल शर्मा ने उनसे मुलाकात भी की है। वहीं, कांग्रेस भी अपने इंडिया गठबंधन के साथ बीजेपी व सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार कर रही है जिसके तहत वो बजट सत्र को हंगामेदार बना सकती है।
सीएम और वसुंधरा राजे के बीच मीटिंग
राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात कर सकते हैं। सीएम 1 घंटे से ज्यादा समय तक राजे के आवास पर रुके। इसको लेकर कहा जा रहा हे कि इन दोनों दिग्गज नेताओं के बीच विधानसभा की 5 सीटों पर होने वाले उप चुनाव और बजट के बारे में चर्चा हुई है। इतना ही नहीं बल्कि इस मुलाकात को वसुंधरा राजे से रिश्ते सामान्य करने के तौर पर भी देखा जा रहा है।
वसुंधरा राजे के प्रोजेक्ट्स को मिलेगी गति
भजनलाल शर्मा की सरकार ने सत्ता में आते ही पीकेसी-ईआरसीपी (ईआरसीपी का संशोधित रूप) को लेकर मध्यप्रदेश के साथ एमओयू साइन किया था। इसको लेकर सीएम भजनलाल कई बार सार्वजनिक मंचों से कह चुके हैं कि ईआरसीपी प्रोजेक्ट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे लेकर आई थीं जिसको हमारी सरकार आगे बढ़ा रही है।
बजट सत्र को लेकर कांग्रेस की रणनीति
उधर राजस्थान विधानसभा में बजट सत्र को कांग्रेस भी हंगामेदार बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। अब कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा कांग्रेस और इंडिया गठबंधन में बाप के नवनिर्वाचित सांसद का स्वागत समारोह राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। सरकार को विधानसभा में किन मुद्दों पर घेरना है इस पर काम किया जाएगा। इसके लिए जयपुर के होटल मेरियट में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली की अध्यक्षता में 9 जुलाई की शाम को विधायक दल की बैठक की जा रही है। इस बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की होगी।