Rajasthan Budget 2024: हज यात्रा पर जाने वाले आजमीन (Azmin) के लिए खुशखबरी आ गई है। राजस्थान से हज के मुकद्दस सफ़र (Haj 2024) पर जाने वाले हज यात्रियों के कवर नम्बर आने शुरू हो गए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि मार्च में रमजान का महीना है, उसके दो महीने बाद पवित्र हज का सफ़र मई में शुरू हो जाएगा। भारत से हर साल एक लाख 75 हजार हज यात्रियों को सरकारी मदद यानी सब्सिडी दी जाती रही है। इस बार राजस्थान की भजनलाल सरकार (CM Bhajanlal Sharma) ने भी स्पष्ट कर दिया है कि हज यात्रियों (Haj 2024) की सुविधाओं को लेकर कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। केंद्र सरकार ने नई हज नीति के तहत यह फैसला लिया है कि मुस्लिम महिलाएं अब बिना मेहरम के हज पर जा सकती है। मेहरम पिता, पुत्र, पति और भाई को कहते हैं। तो चलिए नजर डालते हैं हज यात्रा पर मिलने वाली सरकारी मदद पर।
यह भी पढ़ें:Shab-e-Meraj 2024: इस रात में हुई थी दुनिया की सबसे पहली ओपन हार्ट सर्जरी, मुसलमान भी नहीं जानते
पूरी दुनिया के लोग हज करने के लिए रमजान के दो महीने बाद सऊदी अरब स्थित पवित्र मक्का मदीना जाते हैं। भारत से हर साल लगभग एक लाख, 75 हजार आज़मीन हज (Haj 2024) के मुकद्दस सफर पर जाते हैं। जो लोग एजेंट के द्वारा जाते हैं, वे अपना खर्च खुद उठाते है। जबकि भारतीय हज कमेटी के तहत हज का सफर करने वाले लोगों को सरकार आर्थिक मदद देती है। जिसे हज सब्सिडी कहा जाता है। इस बार हज कमेटी के जरिए जाने वाले हज यात्रियों को तीन किस्तों में 4 लाख रुपए प्रति यात्री के हिसाब से पैसा जमा करवाना होगा। पहली किस्त में 81,500 रुपए जमा करवाने होंगे और बाकी राशि अगले दो महीनों में राजस्थान हज कमेटी (Haj Committee of Rajasthan) को जमा करवानी होगी।
यह भी पढ़ें:Jaipur News: जयपुर में बन रही दुबई जैसी आलीशान मस्जिद, AC की जरुरत नहीं होगी ऐसी खास तकनीक
राजस्थान स्टेट हज कमेटी (Haj Committee of Rajasthan) के एक्जीक्यूटिव ऑफिसर महमूद अली खान के अनुसार देशभर के एक लाख, 75 हजार 08 आजमीन के लिए निकाली गई लॉटरी में से इस बार जयपुर से हज के लिए पहली उड़ान 9 मई, 2024 को तय की गई है। वही इसके बाद लगातार 10 जून तक अलग-अलग तारीख़ो में सऊदी अरब के लिए उड़ान भरी जाएगी। हज यात्री (Haj 2024) मक्का और मदीना में 30 से 40 दिनों तक रहेंगे। उसके बाद भारत वापसी के लिए भी 20 जून से 21 जुलाई तक की तारीखें तय की गई है।
हालांकि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार हज सब्सिडी को धीरे धीरे कम किया जा रहा है। फिर भी राजस्थान में भजनलाल सरकार (Haj Committee of Rajasthan) लगातार हज यात्रियों के पक्ष में कई सुविधाएं लागू कर रही हैं। साथ ही हज सब्सिडी के फंड को हज यात्रियों (Haj 2024) के अलावा मुस्लिम लड़कियों और महिलाओं को शिक्षा उपलब्ध कराने पर खर्च किया जा रहा है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार द्वारा मिलने वाली हज सब्सिडी का फायदा एजेंट्स उठा लेते है, ऐसे में गरीब मुसलमानों को इसका लाभ मिल नहीं पाता है। सीएम भजनलाल शर्मा (CM Bhajanlal Sharma) ने गरीब मुस्लिमों के लिए राजस्थान बजट 2024 में विशेष फंड रखा है।
टोंक। विगत तीन वर्षों से अपने शैक्षणिक नवाचारों से चर्चित राहोली के पीएमश्री राजकीय उच्च…
जयपुर। हाल ही में समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के द्वारा दिए गए विवादित…
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ऋषि गालव भाग द्वारा 30 मार्च, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नववर्ष पर…
जयपुर। राष्ट्र सेविका समिति जयपुर विभाग का शुक्रवार को झोटवाड़ा में पथ संचलन निकाला। घोष…
— डॉ. योगेन्द्र सिंह नरूका इतिहासविज्ञ Rana Sanga News : जयपुर। टोंक के डिग्गी में…
Rajasthan News : जयपुर। राजस्थान जैन सभा, जयपुर द्वारा 12 से 25 वर्ष के युवाओं…